Top
Begin typing your search above and press return to search.

LIVE NEWS: BMC सहित महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों के चुनाव का ऐलान, 15 जनवरी को वोटिंग, 16 को रिजल्ट

इस साल सितंबर में कोर्ट ने SEC को "तुरंत कार्रवाई करने में विफलता" और पहले की समय-सीमा का पालन न करने के लिए फटकार भी लगाई थी।

LIVE NEWS: BMC सहित महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों के चुनाव का ऐलान, 15 जनवरी को वोटिंग, 16 को रिजल्ट
X

मुंबई, वाईबीएन डेस्क। विधानसभा चुनावों के एक साल बाद, 15 जनवरी को मुंबई सहित 29 नगर निगमों में होने वाले चुनाव, प्रमुख शहरी केंद्रों में सत्ताधारी बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) के बीच एक महत्वपूर्ण राजनीतिक मुकाबला होगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग (SEC) ने सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के पालन में की, जिसमें अगले साल 31 जनवरी को राज्य में लंबे समय से लंबित स्थानीय निकाय चुनाव कराने की समय सीमा तय की गई थी। इस साल सितंबर में कोर्ट ने SEC को "तुरंत कार्रवाई करने में विफलता" और पहले की समय-सीमा का पालन न करने के लिए फटकार भी लगाई थी।

महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश टी वाघमारे ने कहा, "महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों के लिए चुनाव कार्यक्रम। नामांकन दाखिल करने की तारीख 23 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक है... वोटिंग की तारीख 15 जनवरी, 2026 है, और वोटों की गिनती 16 जनवरी 2026 को होगी।" महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि भाजपा और शिवसेना आने वाले नागरिक चुनाव ज़्यादातर जगहों पर मिलकर लड़ेंगी और एनसीपी सहित महायुति सहयोगियों के बीच ज़्यादा से ज़्यादा नगर निगमों में सीट-शेयरिंग समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिशें जारी हैं। उन्होंने कहा कि पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगमों में भाजपा और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के बीच दोस्ताना मुकाबला होगा। राज्य चुनाव आयोग द्वारा 29 नागरिक निकायों के बहुप्रतीक्षित चुनावों का कार्यक्रम घोषित करने के बाद, फडणवीस ने कहा कि प्रशासकों का लंबा शासन लोकतांत्रिक सिद्धांतों के खिलाफ था।


Dhiraj Dhillon

Dhiraj Dhillon

धीरज ढिल्लों दो दशकों से अधिक समय से हिंदी पत्रकारिता में सक्रिय हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान दैनिक हिंदुस्तान और अमर उजाला जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में नोएडा और गाजियाबाद क्षेत्र में गहन रिपोर्टिंग की है। प्रिंट मीडिया के साथ-साथ, उन्होंने डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी काम किया है। उनकी लेखनी में निष्पक्षता, तथ्यपरकता और गहरी विश्लेषण क्षमता स्पष्ट रूप से झलकती है। समसामयिक विषयों के साथ-साथ स्वास्थ्य, जीवनशैली, विकास संबंधी मुद्दों और राजनीति में उनकी गहरी रुचि रही है। उन्होंने पांच वर्षों तक Centre for Advocacy & Research (CFAR) के साथ मिलकर सार्वजनिक स्वास्थ्य संचार कार्य किया है।

Related Stories

Live Updates

  • 15 Dec 2025 1:29 PM IST

    Sydney terror attack: एस. जयशंकर की ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री से बात

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सिडनी के बोंडी बीच में हुए आतंकी हमले को लेकर ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग से बातचीत की और भारत की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की। इस हमले में 15 निर्दोष लोगों की जान गई। जयशंकर ने सोशल मीडिया पर कहा कि भारत इस दुख की घड़ी में ऑस्ट्रेलिया के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति दोहराई। भारतीय नेतृत्व ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद से मिलकर लड़ने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

  • 15 Dec 2025 1:06 PM IST

    IndiGo Crises पर SC सख्त, दिल्ली HC को सुनवाई के निर्देश

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। इंडिगो एयरलाइंस में जारी संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिप्पणी करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट से याचिकाकर्ता नरेंद्र मिश्रा की भी सुनवाई करने को कहा है। शीर्ष अदालत ने मिश्रा को यह स्वतंत्रता भी दी है कि यदि उनकी शिकायतों का समाधान नहीं होता है तो वे दोबारा अदालत का रुख कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो की उड़ानों के रद्द होने और इसके चलते यात्रियों को हो रही समस्याओं की जांच के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। यह समिति फ्लाइट कैंसिलेशन, यात्रियों की परेशानियों और एयरलाइन संचालन से जुड़े मुद्दों का अध्ययन करेगी।

    अदालत ने मामले को गंभीर मानते हुए कहा कि यात्रियों की शिकायतों पर समुचित सुनवाई और समाधान जरूरी है। वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट में चल रही कार्यवाही के दौरान याचिकाकर्ता नरेंद्र मिश्रा की बात भी सुनी जानी चाहिए। बता दें कि हाल के दिनों में इंडिगो की बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, जिसको लेकर अदालतों तक मामला पहुंचा है।

  • 15 Dec 2025 12:31 PM IST

    पीएम मोदी पर नारेबाजी को लेकर किरेन रिजिजू का हमला

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगाए गए आपत्तिजनक नारों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विरोध की अपनी मर्यादा होती है और इस तरह की भाषा सभ्य समाज को शोभा नहीं देती। रिजिजू ने मांग की कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संसद के दोनों सदनों में देश से माफी मांगें। उन्होंने कहा कि संसद सत्र के दौरान इस तरह का आचरण बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा हमेशा सम्मानजनक राजनीतिक संवाद में विश्वास रखती है और कांग्रेस को भी इसकी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।

  • 15 Dec 2025 11:37 AM IST

    PM Modi ने सरदार पटेल की 75वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पीएम मोदी ने देश के एकीकरण में सरदार पटेल की ऐतिहासिक भूमिका को याद करते हुए उन्हें मजबूत और अखंड भारत की नींव रखने वाला महान नेता बताया।

    प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 75वीं पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन। उन्होंने अपने जीवन को देश को एक सूत्र में पिरोने के लिए समर्पित कर दिया। कृतज्ञ राष्ट्र अखंड और सशक्त भारत के निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को कभी नहीं भूल सकता।”

    सरदार वल्लभभाई पटेल स्वतंत्र भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे। आज़ादी के बाद उन्होंने 560 से अधिक रियासतों का भारतीय संघ में विलय कर भारत को एक मजबूत गणराज्य के रूप में स्थापित करने में निर्णायक भूमिका निभाई। उनके दृढ़ नेतृत्व और अटल संकल्प के कारण ही उन्हें ‘भारत का लौह पुरुष’ कहा जाता है। राष्ट्र निर्माण और सुशासन के क्षेत्र में उनकी विरासत आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करती है। बता दें कि सरदार वल्लभभाई पटेल का निधन 15 दिसंबर 1950 को हुआ था।

Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire