Top
Begin typing your search above and press return to search.

Moradabad: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

धरना प्रदर्शन के दौरान आंगनबाड़ी कर्मियों ने कहा कि वे वर्षों से महिला एवं बाल विकास से जुड़ी योजनाओं को ज़मीन पर उतारने का काम कर रही हैं

Moradabad: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
X

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने अपनी लंबित मांगों को लेकर संयुक्त रूप से आवाज उठाई। कार्यक्रम का आयोजन सिविल लाइन स्थित अम्बेडकर पार्क में किया गया, जहां से सभी कर्मचारी संगठित होकर हाथों में अपनी मांगों से सम्बंधित स्लोगन लेकर पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे।

जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

धरना प्रदर्शन के दौरान आंगनबाड़ी कर्मियों ने कहा कि वे वर्षों से महिला एवं बाल विकास से जुड़ी योजनाओं को ज़मीन पर उतारने का काम कर रही हैं। पोषण, टीकाकरण, मातृ-शिशु देखभाल और जनजागरूकता जैसे अहम ज़िम्मेदारियों को निभाने के बावजूद उन्हें आज भी स्थायी कर्मचारी के अधिकार नहीं मिल पाए हैं।

कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कर्मचारियों ने नियमितीकरण, सम्मानजनक मानदेय, पेंशन, ग्रेच्युटी, सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने, पदोन्नति की स्पष्ट व्यवस्था तथा ऑनलाइन कार्य के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire