किशोरी को अगवा करने का मामला
13 माह में दूसरी बार अगवा, पुलिस की कार्रवाई पर सवाल

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता। मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने के अगवानपुर कस्बा क्षेत्र में रहने वाले पीड़िता के भाई ने पांच नवंबर को फरमान, आलम, राशिद, इमरान, रिजवाना और फतेह अली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
घर में बीमार मां की देखरेख करने के लिए दो भाई और 17 वर्षीय बहन मौजूद थी
जिसमें उसने बताया कि घटना वाली रात उसका परिवार रामपुर में शादी समारोह में शामिल होने गया था। घर में बीमार मां की देखरेख करने के लिए दो भाई और 17 वर्षीय बहन मौजूद थी। रात करीब एक बजे फरमान कुछ साथियों के साथ उनके मकान पर आया और नाबालिग बहन को घर में जबरन कार में डालकर ले गया।
पीड़िता के परिजनों ने कहा है कि 33 दिन से पीड़िता आरोपियों के कब्जे में है लेकिन पुलिस अब तक उसे मुक्त नहीं करा पाई है। आरोपी 13 माह में दो बार किशोरी को अगवा कर चुका है। पहली बार अगवा की गई किशोरी को पुलिस ने तलाश करने के बाद परिजनों को सौंप दिया था, लेकिन जेल से रिहा होने के बाद आरोपी ने दोबारा उसे अगवा कर लिया


