सीता रसोई के द्वारा किया गया निशुल्क भोजन वितरण
मुरादाबाद में आज सीता रसोई ट्रस्ट काशीराम गेट पर निशुल्क भोजन वितरण किया गया
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद 7 दिसंबर रविवार सीता रसोई ट्रस्ट के अध्यक्ष उदयभान सिंह ने बताया कि हमारी संस्था के द्वारा नियमित और निशुल्क भोजन वितरण किया जाता है मुरादाबाद में आज सीता रसोई ट्रस्ट काशीराम गेट पर निशुल्क भोजन वितरण किया गया
सीता रसोई के द्वारा किया गया निशुल्क भोजन वितरण
जिसमें की चलते-फिरते राहगीर रेहड़ी लगाने वाले पटरी वाले जरूरतमंद दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को सीता रसोई निशुल्क और भरपेट भोजन करवाती है आगे उन्होंने यह भी बताया कि संस्था किसी भी तरह का कोई सरकारी सहयोग नहीं लेती है यह सेवा केवल सामाजिक सहयोग से संचालित हो रही है जिसमें सीता रसोई के मासिक सदस्य दैनिक सदस्य आजीवन सदस्य तथा संरक्षक मंडल एवं बोर्ड मेंबर के द्वारा एक निश्चित राशि प्रतिमाह जमा की जाती है
जिससे कि यह भोजन की व्यवस्था संचालित की जाती है और समाज के लोग अपने परिवार में किसी भी प्रिय जनों के विशेष अवसर पर जैसे की जन्मदिवस वैवाहिक वर्षगांठ और किसी प्रियजन की पुण्यतिथि पर सीता रसोई पर आकर के निशुल्क भोजन करवाते हैं
भोजन की व्यवस्था में सचिव विवेक पांडे सह सचिव दीपक गुप्ता सह सचिव राकेश कुमार वर्मा वरिष्ठ सदस्य मनोज सिन्हा पवन उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश वार्ष्णेय एवं संरक्षक मंडल के साथ-साथ सभी सदस्य सीता रसोई पर उपस्थित होकर भोजन वितरण में सहायता करते हैं।




