Top
Begin typing your search above and press return to search.

सीता रसोई के द्वारा किया गया निशुल्क भोजन वितरण

जरूरतमंद दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को सीता रसोई निशुल्क और भरपेट भोजन करवाती है

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में सर्व प्रयास सीता रसोई ट्रस्ट के अध्यक्ष उदयभान सिंह ने बताया कि हमारी संस्था के द्वारा नियमित और निशुल्क भोजन वितरण किया जाता है

मंजू वर्मा ने कहा की हमारा प्रयास रहता है कोई भी व्यक्ति खली पेट न रहे

जिसमें की चलते-फिरते राहगीर रेहड़ी लगाने वाले पटरी वाले जरूरतमंद दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को सीता रसोई निशुल्क और भरपेट भोजन करवाती है आगे उन्होंने यह भी बताया कि संस्था किसी भी तरह का कोई सरकारी सहयोग नहीं लेती है यह सेवा केवल सामाजिक सहयोग से संचालित हो रही है जिसमें सीता रसोई के मासिक सदस्य दैनिक सदस्य आजीवन सदस्य तथा संरक्षक मंडल एवं बोर्ड मेंबर के द्वारा एक निश्चित राशि प्रतिमाह जमा की जाती है जिससे कि यह भोजन की व्यवस्था संचालित की जाती है और समाज के लोग अपने परिवार में किसी भी प्रिय जनों के विशेष अवसर पर जैसे की जन्मदिवस वैवाहिक वर्षगांठ और किसी प्रियजन की पुण्यतिथि पर

सीता रसोई पर आकर के निशुल्क भोजन करवाते हैं

आज की भोजन की व्यवस्था में सहयोग मंजू वर्मा एवं उनके समस्त परिवार के द्वारा भोजन वितरण करवाया गया सीता रसोई के संरक्षक हिरदेश कुमार सिंह वित्त सचिव सुनील कुमार शर्मा,में सचिव विवेक पांडे सह सचिव दीपक गुप्ता सह सचिव राकेश कुमार वर्मा वरिष्ठ सदस्य मनोज सिन्हा पवन उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश वार्ष्णेय , विजय वर्मा , एवं संरक्षक मंडल के साथ-साथ सभी सदस्य सीता रसोई पर उपस्थित होकर भोजन वितरण में सहायता करते हैं।

यह भी पढ़ें: जैन समुदाय ने मनाया गुरुदेव विजय समुद्र सुरी जैन जी का 135वां जन्मदिन

यह भी पढ़ें: धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण के खिलाफ ज्ञापन

यह भी पढ़ें: त्योहारी सीजन के बाद भी एक्शन जारी: मुरादाबाद में FSDA का 'ऑपरेशन शुद्ध' रंग लाया, लाखों की मिलावट नष्ट

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ की बैठक, धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश

https://youngbharatnews.com/moradabad/distribution-equipment-disabled-world-disability-day-10874448


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire