Moradabad: हिंदू कॉलेज छात्र पेट्रोल कांड: सचल दल ने जवाब सौंपा
घटना के बाद सचल दल के सदस्यों के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने आदि से संबंधित बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा था

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज परिसर में परीक्षा के बाद एक छात्र पर पेट्रोल डालकर आग लगाने के सनसनीखेज मामले ने तूल पकड़ लिया है। कॉलेज प्रशासन ने इस घटना को लेकर सचल दल (फ्लाइंग स्क्वाड) के सदस्यों से जवाब तलब किया था, जिसके बाद सचल दल ने अपना स्पष्टीकरण प्राचार्य को सौंप दिया है।
सचल दल के सदस्यों को नोटिस जारी किए थे
हिंदू कॉलेज में आठ जनवरी को दोपहर एक बजे बीकॉम थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देने के बाद हरथला निवासी छात्र फरहाद अली पर पेट्रोल डालकर आग लगाने के मामले में महाविद्यालय प्रशासन अपने स्तर से जांच कर रहा है। सचल दल के सदस्यों को नोटिस जारी किए थे। प्राचार्य प्रो. एसएस रावत ने नोटिस जारी करते हुए सचल दल की उपस्थिति में छात्र द्वारा पेट्रोल लेकर परीक्षा भवन तक पहुंच जाने, घटना के बाद सचल दल के सदस्यों के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने आदि से संबंधित बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा था।
परीक्षा के समय सचल दल नकल को रोकने के लिए होता है
सचल दल के सदस्यों का कहना है कि परीक्षा के समय सचल दल नकल को रोकने के लिए होता है। कॉलेज में छात्र द्वारा पेट्रोल लेकर आने की जांच की जिम्मेदारी नियंता मंडल की होती है। नियंता मंडल को साइकिल स्टैंड आदि के पास भी जांच करनी चाहिए थी। साथ ही लिखा कि हमारे सामने घटना नहीं हुई है। साथ ही इस घटना की जिम्मेदारी सचल दल की नहीं है।


