Moradabad: गैर मर्द से बात करने के शक में पत्नी पर हमला
शॉल लिपटा होने से गला कटने से तो बच गया, लेकिन उसके माथे और चेहरे पर गहरी चोटें आईं हैं

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में एक पति ने अपनी पत्नी पर गैर मर्द से बात करने के शक में दरांती से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
पति ने दरांती से उसके चेहरे और गले पर कई वार कर दिए
मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका पति अक्सर उस पर गैर मर्द से बात करने का आरोप लगाता था। इसी के चलते वह सात दिन पहले हरियाणा से अपने गांव लौट आई थी। आरोप है कि अगले दिन वह अपने पति और सास के साथ घर के आंगन में बैठी थी। तो उसके पति ने फिर आरोप लगाना शरू कर दिया। उसने मना करते हुए काफी समझाया, लेकिन वह नहीं विवाहिता आरोप है कि जैसे ही उसने आंख बंद की तो उसके पति ने दरांती से उसके चेहरे और गले पर कई वार कर दिए। शॉल लिपटा होने से गला कटने से तो बच गया, लेकिन उसके माथे और चेहरे पर गहरी चोटें आईं हैं।
छजलैट पुलिस ने पत्नी की तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है


