Moradabad: पति ने पत्नी को सरेआम पीटा, बच्चे ने लगाई गुहार
महिला ने मझोला थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए भेजा है। पति संदीप के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार एरिया में शिव मंदिर रामतलैय्या में एक पति ने अपनी पत्नी को सरेआम पीटा। पत्नी की गलियों में पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पति संदीप ठाकुर ने अपनी पत्नी मीनाक्षी को थप्पड़ मारे और रोते-बिलखते बच्चे को मां की गोद से खींचकर अपने साथ ले गया।
पति का है दूसरी लड़की से अफेयर
मीनाक्षी के भाई राहुल ने बताया कि संदीप का गजरौला में एक लड़की के साथ अफेयर है और वह उसी के साथ रहने लगा है। इसी कारण वह मीनाक्षी को परेशान करता है। 13 दिसंबर को संदीप ने मीनाक्षी को मारपीट करके घर से निकाल दिया था और बेटे आरव को अपने पास रख लिया था।
बेटा हाथ जोड़ता रहा बाप पीटता रहा
मारपीट की घटना रविवार रात की बताई जा रही है, मीनाक्षी को पता चला कि उसका बेटा मुरादाबाद आया हुआ है, तो वह उससे मिलने ससुराल पहुंच गई। लेकिन संदीप ने उसे पीटना शुरू कर दिया। बच्चे ने अपने पिता से हाथ जोड़कर कहा, "पापा मत करो, पापा मत करो", लेकिन संदीप ने उसकी एक नहीं सुनी। मीनाक्षी ने अपने जेठ पर भी मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगाया
मीनाक्षी ने मझोला थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए भेजा है। संदीप के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।


