Moradabad: उदीषा के नाइट कॉन्सर्ट में कुमार विश्वास का तीखा कटाक्ष
कुमार विश्वास ने मंच से कहा कि “जिस दल ने राम को कभी काल्पनिक बताया, आज वही स्वयं अपनी वास्तविकता के संकट से जूझता नजर आता है

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता। मुरादाबाद में उदीषा 2026 साहित्य महोत्सव के समापन अवसर पर आयोजित भव्य नाइट कॉन्सर्ट ने देर रात तक शहर को साहित्य और विचारों के रंग में रंगे रखा। इस कार्यक्रम में प्रख्यात कवि कुमार विश्वास के वक्तव्य ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने बिना किसी राजनीतिक दल का नाम लिए सत्तात्मक और वैचारिक सोच पर तीखा कटाक्ष किया।
उदीषा 2026 साहित्य महोत्सव का समापन कुमार विश्वास के इस चर्चित वक्तव्य के साथ यादगार बन गया
कुमार विश्वास ने मंच से कहा कि “जिस दल ने राम को कभी काल्पनिक बताया, आज वही स्वयं अपनी वास्तविकता के संकट से जूझता नजर आता है।” उनका यह कथन सुनते ही पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उन्होंने आगे महात्मा गांधी के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि गांधी जी ने अपने संपादकीय में लिखा था कि “देश को चलाना है तो राम राज्य से चलाइए।”
कवि ने कहा कि राम भारतीय समाज की आस्था, संस्कृति और नैतिक व्यवस्था के केंद्र में हैं और उनसे जुड़े मूल्यों को नकारना देश की आत्मा को नकारने जैसा है। उन्होंने संकेतों में यह भी कहा कि राजनीति अगर जनभावनाओं और सांस्कृतिक चेतना से कट जाती है, तो उसका अस्तित्व संकट में पड़ना तय है।
नाइट कॉन्सर्ट के दौरान कविता, व्यंग्य और राष्ट्रभाव से ओत-प्रोत विचारों ने श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी, बुद्धिजीवी और युवा मौजूद रहे। उदीषा 2026 साहित्य महोत्सव का समापन कुमार विश्वास के इस चर्चित वक्तव्य के साथ यादगार बन गया, जो लंबे समय तक राजनीतिक और साहित्यिक हलकों में चर्चा का विषय बना रहेगा।


