Moradabad: विधायकों ने बिजली विभाग में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
समिति के अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में बिजली मंत्री से बात हुई है और हाईमास्ट कनेक्शन का पैसा संबंधित गांव के बजट में समाहित होगा

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में जिला स्तरीय विकास कार्य अनुश्रवण समिति की बैठक में विधायकों ने जिले के विकास कार्यों और बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोल दी। बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम ने कहा कि पांच साल में उनके विधानसभा क्षेत्र में एक भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ। ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान खां ने विद्युत कनेक्शन के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह ने कहा कि एसडीओ से लेकर जेई तक के कार्यालय में बैठने का कोई समय निर्धारित नहीं है।
ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान खां ने विद्युत कनेक्शन के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया
बैठक में एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त की अध्यक्षता में हुई। विधायकों ने हाईमास्ट लाइट के कनेक्शन के लिए विधायक निधि से पैसे काटने का आरोप लगाया। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में बिजली मंत्री से बात हुई है और हाईमास्ट कनेक्शन का पैसा संबंधित गांव के बजट में समाहित होगा।


