Moradabad: छजलैट के तीन गांवों में तेंदुए की दहशत, वन विभाग सतर्क
वन विभाग ने ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए पंपलेट बांटे हैं और उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी है

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में छजलैट थाना क्षेत्र के गांवों में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेंदुए देखे जाने से ग्रामीणों में भारी डर का माहौल है। ताज़ा जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात गांव शुकला में जयवीर सिंह के घर के पास तेंदुआ देखा गया, जिसका कुछ ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाया है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ पिछले दो दिनों से लगातार क्षेत्र में घूम रहा है।
अलग-अलग तेंदुए दिखाई देने की खबरें मिली हैं
चार दिन पहले, तेंदुए ने शुक्ला पुलिया के पास एक नील गाय के बच्चे को अपना शिकार बनाया था। इसके अलावा, ऐदलपुर जोगिया सिहाली और रम्पुरा गांवों में भी अलग-अलग तेंदुए दिखाई देने की खबरें मिली हैं।
सूचना मिलते ही डिप्टी वन रेंजर पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने प्रभावित इलाकों में कॉम्बिंग शुरू कर दी है। टीम को कई स्थानों पर तेंदुए के पंजों के निशान मिले हैं, जिससे उनके होने की पुष्टि हुई है। वन विभाग ने ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए पंपलेट बांटे हैं और उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी है। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पिंजरा लगाकर तेंदुओं को पकड़ने की मांग की है।


