Moradabad: फर्जी आईडी बनाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि आरोपी शाहरुख के खिलाफ दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाली युवती से अमरोहा के गजरौला निवासी शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर आशीष नाम से फर्जी आईडी बनाकर दोस्ती कर ली। आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म भी किया और वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उस पर निकाह के लिए दबाव बनाया।
आरोपी ने युवती को बताया कि उसका नाम आशीष नहीं शाहरुख है
पीड़ित युवती की मां ने कटघर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम से आईडी बना रखी है। करीब दो साल पहले शाहरुख ने आशीष नाम से फर्जी आईडी बनाकर उसकी बेटी से संपर्क कर लिया। कुछ ही दिन में दोस्ती हो गई। इसके बाद आरोपी ने युवती को बताया कि उसका नाम आशीष नहीं शाहरुख है। कहीं शिकायत की तो वह वीडियो वायरल कर देगा। धमकी देकर युवती को कटघर के पीतल बस्ती स्थित मकान में बुला लिया। यहां आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।
एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि आरोपी शाहरुख के खिलाफ दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।


