Moradabad: पुलिस ने चोरी की क्रेटा कार बरामद की , एक आरोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद की सिविल लाइंस थाना पुलिस ने एक बड़ी वाहन चोरी का मामला सुलझाते हुए सराहनीय सफलता हासिल की है। पुलिस ने रामगंगा विहार फेस-2 से चोरी की गई हंडई क्रेटा कार बरामद करते हुए एक शातिर वाहन चोर इस्लामुद्दीन को गिरफ्तार किया है
आरोपी पर दिल्ली के विभिन्न थाना क्षेत्रों और क्राइम ब्रांच में 11 वाहन चोरी से जुड़े मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की कार के अलावा नकदी, मोबाइल फोन, आधार कार्ड और दो फर्जी नंबर प्लेटें भी बरामद की हैं। आरोपी पर दिल्ली के विभिन्न थाना क्षेत्रों और क्राइम ब्रांच में 11 वाहन चोरी से जुड़े मुकदमे दर्ज हैं। फरार आरोपी अजय की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, 21 जनवरी 2026 को रामगंगा विहार फेस-2 स्थित मकान नंबर A-8 के बाहर खड़ी क्रेटा कार (UK 18 N 4415) चोरी हो गई थी। वाहन स्वामी मनोज कपूर की तहरीर पर सिविल लाइंस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, एसपी सिटी कुमार रणविजय और क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता के निर्देशन में पुलिस टीम ने लगातार वाहन चोरों की तलाश की।
27 जनवरी को गश्त और चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की क्रेटा कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर दो संदिग्ध व्यक्ति वेव सिनेमा के पीछे घूम रहे हैं। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और कुछ ही देर में सफेद क्रेटा कार दिखाई दी। रुकने का इशारा करने पर चालक भागने लगा, जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मौके पर इस्लामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने टीम की सराहना करते हुए इसे वाहन चोरी पर प्रभावी अंकुश की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। इस गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में वाहन चोरों में हड़कंप मच गया है और आमजन में सुरक्षा को लेकर विश्वास मजबूत हुआ है।


