Moradabad : करंट लगने से राशन कोटेदार की मौत
सपा संगठन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भी गांव जाकर मृतक सतवेंद्र के परिजनों को ढांढस बंधाया

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में बिलारी थाना क्षेत्र के रामपुर पट्टी गांव में मंगलवार दोपहर खेत की सिंचाई के लिए नलकूप चलाते समय विद्युत केबिल में हाथ लगने से करंट आ जाने पर राशन कोटेदार सतवेंद्र सिंह (45) की मौत हो गई।
मौत की घटना से उनके परिवार में कोहराम मच गया
सतवेंद्र सिंह अपने गांव के राशन कोटेदार होने के अलावा खेती भी करते थे। सतवेंद्र सिंह की मौत की घटना से उनके परिवार में कोहराम मच गया । उनकी पत्नी नीलेश, बेटी उपासना और दोनों बेटे लोकेंद्र व अर्पितका रो - रो कर बुरा हाल है । ग्रामीणों के अनुसार दोपहर में बिजली की ट्रिपिंग होने पर नलकूप चालू करने की कोशिश में अचानक किसी वजह से सतवेंद्र सिंह का हाथ विद्युत पोल से विद्युत नलकूप में आ रहे विद्युत केबिल के खुले हिस्से पर लग गया, जिससे उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर पर सपा संगठन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भी गांव जाकर मृतक सतवेंद्र के परिजनों को ढांढस बंधाया ।


