Moradabad: तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को रौंदा, दो सगी बहनों की मौत
बाइक चला रहा उनका जीजा गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता बिजनौर-मुरादाबाद रोड पर एक तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार तीन लोगों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में मुरादाबाद की रहने वाली दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा उनका जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया।
बिजनौर के नूरपुर में एक रिश्तेदार के यहाँ से दावत खाकर लौट रहे थे
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के मोहल्ला करूला निवासी हैदर अली अपनी पत्नी गुलिस्ता खातून (24) और साली गुलफ्शा खातून (20) के साथ बिजनौर के नूरपुर में एक रिश्तेदार के यहाँ दावत में गए थे। मंगलवार शाम जब तीनों बाइक से वापस अपने घर मुरादाबाद लौट रहे थे, तभी आलमपुरी गांव के पास पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित टैंकर ने उन्हें कुचल दिया।
डॉक्टरों ने गुलिस्ता और गुलफ्शा को मृत घोषित कर दिया
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क पर काफी दूर जा गिरे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गुलिस्ता और गुलफ्शा को मृत घोषित कर दिया। हैदर अली की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद मृतक बहनों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


