Moradabad: हिंदू कॉलेज में छात्र पर हमला, सचल दल को नोटिस जारी
मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज में छात्र पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की घटना को लेकर महाविद्यालय प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज में छात्र पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की घटना को लेकर महाविद्यालय प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कॉलेज प्रबंधन ने सचल दल के सदस्यों को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। प्राचार्य ने बताया कि उत्तर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई और थर्ड सेमेस्टर के अन्य छात्रों से पूछताछ की गई है
यह घटना आठ जनवरी को बीकॉम थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा के बाद हुई थी। परीक्षा देकर बाहर निकले हरथला निवासी छात्र फरहाद अली गैलरी में पहुंचे थे। इसी दौरान छात्र आरुष उर्फ अनुराग और दीपक ने अपने साथियों के साथ मिलकर फरहाद अली पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। घटना के बाद कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया था।
पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, कॉलेज प्रशासन भी घटना की आंतरिक जांच कर रहा है। जांच के तहत सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई और थर्ड सेमेस्टर के अन्य छात्रों से पूछताछ की गई है।
नोटिस में पूछा गया है कि छात्र पेट्रोल लेकर परीक्षा भवन तक कैसे पहुंच गया
प्राचार्य प्रो. एसएस रावत द्वारा जारी नोटिस में सचल दल की भूमिका पर सवाल उठाए गए हैं। नोटिस में पूछा गया है कि छात्र पेट्रोल लेकर परीक्षा भवन तक कैसे पहुंच गया, सचल दल के सदस्य उस समय कहां थे और घटना के बाद वे तुरंत घटनास्थल पर क्यों नहीं पहुंचे।
कॉलेज प्रशासन का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद लापरवाही या जिम्मेदारी तय होने पर संबंधित लोगों के खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कॉलेज में सतर्कता बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।


