Moradabad: मुरादाबाद शहरवासियों को मिलेगी बड़ी राहत
बस अड्डे से कचहरी तक जल्द दौड़ेंगी ई-बसें, नए रूटों की तैयारी तेज

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता शहरवासियों को बेहतर और सुविधाजनक परिवहन सेवा देने के लिए ई-बस डिपो प्रशासन ने एक नए रूट पर ई-बस चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। योजना के तहत मुरादाबाद बस अड्डे से पीली कोठी होते हुए कचहरी तक ई-बसों का संचालन किया जाएगा। इससे रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी और सफर आसान हो जाएगा।
नगर निगम सीमा के भीतर नए रूटों की तलाश कर रहा है
अधिकारियों के अनुसार फिलहाल इस रूट का निरीक्षण किया जा रहा है। बसों के संचालन में कोई परेशानी न हो, इसके लिए सड़क की स्थिति, यातायात व्यवस्था और यात्रियों की संख्या का आकलन किया जा रहा है। यदि सभी व्यवस्थाएं ठीक रहीं तो जल्द ही इस मार्ग पर ई-बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। बताया गया कि वर्तमान में शहर में मुरादाबाद-टीएमयू और मुरादाबाद-भोजपुर रूट पर ई-बसें चल रही हैं। कुल 25 ई-बसें इन मार्गों पर संचालित हैं। अब डिपो प्रशासन नगर निगम सीमा के भीतर नए रूटों की तलाश कर रहा है ताकि अधिक से अधिक क्षेत्रों को इस सुविधा से जोड़ा जा सके।
बसों की आवाजाही में किसी प्रकार की दिक्कत न हो
ई-बस डिपो संचालन प्रबंधक बाबर खान ने बताया कि दो नए रूटों की पहचान की जा रही है। बसों की आवाजाही में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए मार्गों की जांच जारी है। यात्रियों की संख्या और रूट की व्यवहारिकता के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों का कहना है कि नए रूट शुरू होने से शहर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था और मजबूत होगी तथा लोगों को सुरक्षित, सस्ती और पर्यावरण के अनुकूल यात्रा सुविधा मिलेगी।


