एलटी ग्रेड परीक्षा के पहले दिन दूसरी पाली का पेपर समाप्त
जब छात्र केंद्रों से बाहर निकले, तो उनके चेहरों पर खुशी और संतोष साफ दिखाई दिया
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड परीक्षा के पहले दिन परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। दूसरी पाली का पेपर खत्म होने के बाद जब छात्र केंद्रों से बाहर निकले, तो उनके चेहरों पर खुशी और संतोष साफ दिखाई दिया। परीक्षा को लेकर छात्रों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रहीं—कुछ ने पेपर आसान बताया, वहीं कुछ को सवाल थोड़े कठिन लगे।
दूसरी पाली में आयोजित हिंदी विषय के प्रश्नपत्र को लेकर विद्यार्थियों ने अलग-अलग अनुभव साझा किए।
सम्भल की संयोगिता ने बताया कि उनका पेपर बहुत अच्छा गया और जो उन्होंने पढ़ा था वही आया।
बरेली के आकाश यादव ने परीक्षा केंद्र की व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि पेपर अच्छा था और अब परिणाम का इंतज़ार है।
वहीं नॉयड के सुनील ने कहा कि पेपर थोड़ा हार्ड था और कुछ सवाल सामान्य पैटर्न से अलग थे, लेकिन एग्जाम ठीक रहा।
परीक्षा केंद्रों के बाहर अभिभावकों और छात्रों में भी उत्साह देखा गया। अब सभी परीक्षार्थी रिज़ल्ट को लेकर उम्मीदों से भरे हुए हैं।




