विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों पर पिटाई का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
प्रोफेसरों ने उनके बेटे रुद्र सिरोही को विश्वविद्यालय की कैंटीन में पकड़ लिया और उसकी पिटाई की

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के लोधीपुर राजपूत निवासी करमवीर ने आईएफटीएम विश्वविद्यालय के पांच प्रोफेसरों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि प्रोफेसरों ने उनके बेटे रुद्र सिरोही को विश्वविद्यालय की कैंटीन में पकड़ लिया और उसकी पिटाई की।
किसी बात को लेकर छात्रों के दो गुट भिड़ गए
रुद्र सिरोही आईएफटीएम विश्वविद्यालय में पॉलिटेक्निक प्रथम वर्ष का छात्र है। चार दिसंबर को वह विश्वविद्यालय में परीक्षा देने गया था। परीक्षा देने के बाद वह कैंटीन में खाना खा रहा था, तभी कैंटीन में किसी बात को लेकर छात्रों के दो गुट भिड़ गए। इसी सूचना पर संस्थान के प्रोफेसर उत्कर्ष त्यागी, प्रशांत शर्मा और तीन अन्य प्रोफेसर वहां पहुंच गए।
प्रोफेसरों को देखकर झगड़ा कर रहे छात्र भाग निकले, लेकिन रुद्र सिरोही को प्रोफेसरों ने पकड़ लिया और कैंटीन से मारपीट करते हुए चीफ प्रॉक्टर ऑफिस तक लेकर गए। छात्र रुद्र सिरोही चिल्लाता रहा और कहता रहा कि उसने किसी के साथ मारपीट नहीं की है, लेकिन प्रोफेसरों ने उसकी एक नहीं सुनी।
आईएफटीएम संस्थान के चीफ प्रॉक्टर हरप्रीत सिंह ने बताया कि शिक्षकों पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं और मामले की जांच की जा रही है


