Moradabad: पाकबड़ा में यूट्यूबरों के बीच हिंसक झड़प, वीडियो हुआ वायरल
एक-दूसरे को पीटते हुए और एक युवक को हाथ ठेले पर बिठाकर जुलूस की शक्ल में थाने तक ले गए

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में पाकबड़ा थाना क्षेत्र के हाईवे पर दो यूट्यूबर गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दो गुटों के बीच में जमकर हुई मारपीट
मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार को हाईवे और कस्बे के बाजार में उस समय मच गई, जब यूट्यूबरों के दो गुट आपस में भिड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद की शुरुआत मशहूर यूट्यूबर उस्मान भारती के साथ बीच बाजार में हुई मारपीट से हुई।
इसके कुछ ही देर बाद, उस्मान भारती के साथियों और उनकी टीम की युवतियों ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। दोनों गुटों के बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट की गई। हंगामे का आलम यह था कि लोग एक-दूसरे को पीटते हुए और एक युवक को हाथ ठेले पर बिठाकर जुलूस की शक्ल में थाने तक ले गए।
पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि उस्मान भारती पहले भी अश्लील कंटेंट बनाने और दहेज उत्पीड़न जैसे मामलों में विवादों में रहे हैं।


