नोएडा में अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपियों से, 15 गाड़ियां बरामद
यह कार्रवाई 30 जनवरी 2026 को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों को जे-ब्लॉक सर्विस रोड, ग्रीन बेल्ट क्षेत्र से पकड़ा गया।

नोएडा, आईएएनएस। नोएडा के थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाले एक अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 14 मोटरसाइकिलें और एक ऑटो रिक्शा बरामद किया है। यह कार्रवाई 30 जनवरी 2026 को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की गई। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों को जे-ब्लॉक सर्विस रोड, ग्रीन बेल्ट क्षेत्र से पकड़ा गया।
सभी आरोपी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र से चुराते थे वाहन
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजू सक्सेना उर्फ टीटू, विपिन, अभिषेक, पवन, सुन्दरम और समीर अंसारी के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र से मोटरसाइकिल और ऑटो चोरी कर उन्हें विभिन्न स्थानों पर छिपा देते थे। पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि चोरी किए गए वाहनों को वे पार्किंग, सड़क किनारे या ग्रीन बेल्ट जैसे इलाकों में खड़ा कर देते थे।
फोन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे
इसके बाद ये लोग उन्हीं चोरी की मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल कर मोबाइल फोन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे। इसके अलावा, चोरी की मोटरसाइकिलों को बेहद कम कीमत पर राह चलते लोगों को बेच दिया जाता था। बरामद वाहनों में टीवीएस अपाचे, टीवीएस रेडियन, हीरो स्प्लेंडर, होंडा शाइन और बजाज ऑटो जैसे कई वाहन शामिल हैं, जिनके संबंध में दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में पहले से ही मुकदमे दर्ज थे।
पुलिस ने कुल 15 चोरी के वाहन बरामद किए
पुलिस ने कुल 15 चोरी के वाहन बरामद किए हैं, जिनमें 14 मोटरसाइकिल और एक ऑटो रिक्शा शामिल है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। विशेष रूप से अभियुक्त समीर अंसारी के विरुद्ध आयुद्ध अधिनियम, आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट के तहत गंभीर मामले दर्ज हैं। गिरोह का आपराधिक इतिहास दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद तक फैला हुआ है। पुलिस अब आरोपियों से आगे की पूछताछ कर गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और चोरी के वाहनों की बरामदगी के प्रयास में जुटी हुई है।


