Top
Begin typing your search above and press return to search.

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने सेक्टर-94 से 127 तक किया निरीक्षण, कई सुधार कार्यों के दिए सख्त निर्देश

इस निरीक्षण में महाप्रबंधक एके अरोड़ा, उप महाप्रबंधक (सिविल) विजय रावल, निदेशक (उद्यान) आनंद मोहन, विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश सिंह सहित वरिष्ठ प्रबंधक मौजूद रहे।

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने सेक्टर-94 से 127 तक किया निरीक्षण, कई सुधार कार्यों के दिए सख्त निर्देश
X

नोएडा, आईएएनएस। नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा प्राधिकरण) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सोमवार को सेक्टर-94 से सेक्टर-127 तक विस्तृत निरीक्षण कर अवसंरचना, सौंदर्यीकरण और सुगम यातायात से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इस निरीक्षण में महाप्रबंधक एके अरोड़ा, उप महाप्रबंधक (सिविल) विजय रावल, निदेशक (उद्यान) आनंद मोहन, विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश सिंह सहित वरिष्ठ प्रबंधक मौजूद रहे।

नोएडा में प्रवेश वाले मुख्य मार्ग पर व्यवस्था खराब

निरीक्षण के दौरान कालिंदी कुंज से नोएडा में प्रवेश वाले मुख्य मार्ग पर अनुरक्षण व्यवस्था बेहद खराब पाई गई। सीईओ ने इस प्रवेश स्थल को आकर्षक बनाने के लिए पेंटिंग करवाने, वहां उगे बबूल के पेड़ों को हटवाने और रात में अंधेरा दूर करने के लिए आकर्षक/फैंसी स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए। इसी क्षेत्र में अनाधिकृत विज्ञापन बोर्ड और अवैध केबल बड़ी मात्रा में पाई गईं, जिन्हें तत्काल हटाने के आदेश दिए गए।

सेक्टर-94 और 95 के बीच बने अंडरपास

सेक्टर-94 और 95 के बीच बने अंडरपास के पास स्थित लो-हाइट बैरियर पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का निर्देश दिया गया, ताकि रात्रि में वाहन चालकों को स्पष्ट दृश्यता मिल सके। इसके अलावा सेक्टर-94 गोलचक्कर के सुधार तथा सेक्टर-94 श्मशान घाट के पास अवरुद्ध सड़क का एलाइनमेंट तय कर सड़क निर्माण पूरा करने के आदेश दिए गए, जिससे ट्रैफिक सुचारू हो सके। निरीक्षण के दौरान कई संस्थागत क्षेत्रों के बाहर अवैध पार्किंग की समस्या गंभीर पाई गई।

संस्थागत इकाइयों को नोटिस जारी करने के निर्देश

इस पर सीईओ ने सभी संबंधित संस्थागत इकाइयों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सेक्टर-125, 126 और 127 में बड़े हो चुके पेड़ों की टहनियों की ट्रिमिंग कराने और सेंट्रल वर्ज से गायब पौधों को पुनः लगवाने को कहा गया। सेक्टर-125 में कब्रिस्तान के सामने 50 मीटर के क्षेत्र में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पार्किंग और फुटपाथ विकसित करने की योजना को भी मंजूरी दी गई। सेंट्रल वर्ज में कई स्थानों पर अनावश्यक रेलिंग हटाकर स्टोर में सुरक्षित रखने को कहा गया।

क्षतिग्रस्त फुटपाथों की मरम्मत कराने का निर्देश

एक्सप्रेस-वे के समानांतर 45 मीटर रोड और पुस्ता के पास की 45 मीटर रोड पर आवश्यकतानुसार रिफ्लेक्टर लगाने तथा क्षतिग्रस्त फुटपाथों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया। एमिटी यूनिवर्सिटी के सामने नाले पर पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए एसएफआरसी कवर हटे हुए मिले, जिन्हें पुनः स्थापित कर नाला ढकवाने को कहा गया। साथ ही फुटपाथों की आपसी कनेक्टिविटी सुधारने के निर्देश दिए गए। सेक्टर-125-126 गोलचक्कर के पास बने साइकिल स्टैंड पर लगे अवैध विज्ञापन हटाने के आदेश दिए गए।

एमिटी के सामने सड़क पर लगी स्ट्रीट लाइट को विस्तारित करते हुए पूरी 45 मीटर रोड से होते हुए सेक्टर-127 तक लगाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा मयूर स्कूल के सामने बीओटी आधार पर निर्मित टॉयलेट पर उचित साइनेज और बेहतर सुविधाओं की व्यवस्था कर टॉयलेट अपग्रेड करने को भी कहा गया।


Mukesh Pandit

Mukesh Pandit

पत्रकारिता की शुरुआत वर्ष 1989 में अमर उजाला से रिपोर्टिंग से करने वाले मुकेश पंडित का जनसरोकार और वास्तविकत पत्रकारिता का सफर सतत जारी है। उन्होंने अमर उजाला, विश्व मानव, हरिभूमि, एनबीटी एवं दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में फील्ड रिपोर्टिंग से लेकर डेस्क तक अपनी सेवाएं दीं हैं। समाचार लेखन, विश्लेषण और ग्राउंड रिपोर्टिंग में निपुणता के साथ-साथ उन्होंने समय के साथ डिजिटल और सोशल मीडिया को भी बख़ूबी अपनाया है। करीब 35 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ मुकेश पंडित आज भी पत्रकारिता में सक्रिय हैं और जनहित, राष्ट्रहित और समाज की सच्ची आवाज़ बनने के मिशन पर अग्रसर हैं।

Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire