Greater Noida में बारात पर हमला: दबंगों ने की पिटाई, हवाई फायरिंग
ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान बारात पर दबंगों ने हमला किया। पुरानी रंजिश में लाठी-डंडे चले, हवाई फायरिंग हुई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन न्यूज। यूपी के ग्रेटर नोएडा में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब बारात पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। दादरी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव में आयोजित विवाह समारोह के दौरान दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि 30 से 40 दबंगों ने बारातियों को लाठी-डंडों से पीटा और कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। हमले में गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई।
घटना में एक गुट के कई घायल, कुछ गंभीर भी
घटना में एक गुट के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है। किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने बताया कि उनके रिश्तेदार दनकौर के जगनपुर गांव के निवासी हैं। करीब पांच-छह महीने पहले पड़ोस में रहने वाले एक किसान नेता से कहासुनी हुई थी, जिसके बाद पंचायत भी हुई थी। तभी से दोनों पक्षों के बीच रंजिश बनी हुई थी।
ग्रेटर नोएडा में शादी के दौरान जमकर चले लाठी-डंडे, 80 वर्षीय बुजुर्ग समेत 7 लोग घायल#GreaterNoida #CrimeNews #UPPolice #abpnews @ravinderjainthttps://t.co/wiQ0eqpsjA
— ABP News (@ABPNews) January 24, 2026
चढ़त के दौरान हुआ रंजिशन हमला
शुक्रवार को उनके परिजन रामपुर फतेहपुर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। चढ़त के दौरान इसी रंजिश के चलते दबंगों ने अचानक हमला कर दिया। हमले में 80 वर्षीय देशराज नागर, 70 वर्षीय जगदीश, 55 वर्षीय देवेंद्र, 50 वर्षीय वीरेंद्र, 45 वर्षीय राजेंद्र और 47 वर्षीय श्रीनिवास गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने मामले में नामजद तहरीर पुलिस को सौंप दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।


