Greater Noida- YEIDA कनेक्टिविटी को मिलेगी रफ्तार, जानें क्या है तैयारी?
ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण संयुक्त बैठक कर तैयार करेंगे रूपरेखा, एयरपोर्ट के लिए 130 मीटर रोड बनेगी नई लाइफलाइन, भूमि अधिग्रहण पर खर्च होंगे 1500 करोड़।

ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन डेस्क। ग्रेटर नोएडा की 130 मीटर चौड़ी सड़क अब सिर्फ ग्रेटर नोएडा की ही नहीं, बल्कि यमुना प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र की भी लाइफलाइन बनने जा रही है। जी हां, इस सड़क को सीधे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने की तैयारी है। इसके लिए जल्द ही ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण संयुक्त मीटिंग करेंगे और सड़क निर्माण की रूपरेखा तैयार करेंगे।
2026 की प्रमुख परियोजनाओं में शामिल
यीडा ने इस सड़क विस्तार को अपनी 2026 की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में शामिल किया है। अनुमान है कि करीब 25 किमी लंबी सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण पर लगभग 1500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अभी यह सड़क ग्रेटर नोएडा वेस्ट से सिरसा गांव तक लगभग 27 किमी तक विकसित है, जिसे मास्टर प्लान के अनुसार आगे दनकौर क्षेत्र में यीडा की 130 मीटर चौड़ी सड़क से जोड़ा जाएगा।
एयरपोर्ट ऑपरेशनल होने से बढ़ेगी मांग, बस-वे भी तैयार
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद इस सड़क का महत्व कई गुना बढ़ जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए यीडा इस मार्ग पर विशेष बसवे कॉरिडोर भी विकसित कर रहा है। सिरसा से आगे सड़क को एयरपोर्ट तक जोड़ने के लिए जल्द ही दोनों प्राधिकरणों के बीच विस्तृत बैठक होगी।
पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बनेगा फ्लाईओवर
यीडा क्षेत्र में कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर फ्लाईओवर बनाना भी आवश्यक होगा। सिरसा से यीडा की सीमा तक करीब 10 किमी सड़क नई तैयार होगी, जबकि यीडा क्षेत्र में लगभग 25 किमी हिस्से का विकास किया जाएगा। साथ ही एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल के लिए 30 मीटर रोड पहले से निर्माणाधीन है, जिसमें 130 मीटर रोड आकर जुड़ेगी।
गंगा एक्सप्रेसवे लिंक रोड भी करेगी क्रॉस
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाली यह 130 मीटर चौड़ी सड़क गंगा एक्सप्रेसवे लिंक रोड को भी क्रॉस करेगी। यह लिंक रोड गंगा एक्सप्रेसवे के 44 किमी प्वाइंट से शुरू होकर बुलंदशहर के स्याना होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे पर फिल्म सिटी के पास जुड़ेगी। इससे पूरे यीडा क्षेत्र में सड़क नेटवर्क की कनेक्टिविटी और मजबूत हो जाएगी। इस परियोजना के पूरा होने के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट, यीडा सेक्टरों, दनकौर क्षेत्र और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच तेज, सुगम और चौड़ी सड़क कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी, जो क्षेत्र के विकास को नई गति देगी।

