Noida News: सोशल मीडिया पर नोएडा की युवती का इमोशनल वीडियो वायरल
रात 11 बजे स्टेशन पर सिर्फ 2 मिनट के लिए पहुंचे पिता, देखकर भर आया लोगों का दिल, जमकर दे रहे प्रतिक्रिया

नोएडा, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली से उदयपुर के लिए सफर कर रही नोएडा की गरिमा लूथरा का एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में गरिमा ने बताया कि ट्रेन रात 11 बजे मात्र दो मिनट के लिए उनके होमटाउन स्टेशन पर रुकने वाली थी, और इसी छोटी-सी मुलाकात के लिए उनके पिता स्टेशन पर पहुंच रहे थे, सिर्फ उन्हें कुछ स्नैक्स देने।
“पेरेंट्स आपके लिए कुछ भी कर सकते हैं”
वीडियो में देखा जा सकता है कि गरिमा ट्रेन में बैठकर अपने दिल की भावनाएं साझा करती हैं। वह बताती हैं कि कैसे दो मिनट का यह छोटा सा ठहराव उन्हें अंदर तक भावुक कर गया, क्योंकि उनके पिता सिर्फ बेटी का चेहरा देखने और उसे थोड़ा-सा खाना देने आए थे। वीडियो पर एक टेक्स्ट लिखा है, “Parents ही वो होते हैं जो आपके लिए कुछ भी कर जाते हैं।”
हाथ में काला बैग के लिए नजर आते हैं पिता
इसके बाद क्लिप में उनके पिता स्टेशन पर दिखाई देते हैं, हाथ में काला बैग लिए, चेहरे पर सुकून भरी मुस्कान के साथ। एक और टेक्स्ट में लिखा है, “His smile says it all.” यह सरल लेकिन दिल को छू लेने वाला पल इंटरनेट पर लोगों के दिलों को पिघला गया। देखें वीडियो
लोगों की प्रतिक्रियाएं
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो एक लाख से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है और कमेंट्स में लोगों ने पिता-बेटी के रिश्ते की इस खूबसूरत मिसाल की जमकर तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा- “माता-पिता को जोर से गले लगाओ, उनसे मिलने पर उन्हें सबसे ज्यादा ताकत यही मिलती है।” दूसरे यूजर ने कहा कि पिता के चेहरे पर बेटी को देखकर जो राहत और प्यार था, वही इस वीडियो की असली कहानी है। वहीं तीसरी यूजर, जो एक मां हैं, ने लिखा- “हम माता-पिता अपने बच्चों के लिए ऐसे ही छोटी-छोटी खुशियों में सब कुछ पा लेते हैं। मैं भी अपनी बेटी के लिए यही करती हूं।” इस वीडियो ने लोगों को बता दिया कि माता-पिता का प्यार अक्सर शब्दों से नहीं, ऐसे सरल पलों और छोटे-छोटे त्यागों से झलकता है।

