Noida Police reveal: कंपनी के ड्राईवर ने ही रची थी दो लाख लूट की साजिश
सेक्टर- 62 अंडरपास में हुई दो लाख की लूट का खुलासा, पुलिस ने मामले में कंपनी के ड्राइवर को हिरासत में लिया है, आरोपी ने चार दोस्तों के साथ मिलकर रची थी साजिश।

नोएडा, वाईबीएन डेस्क। नोएडा पुलिस ने पिछले दिनों सेक्टर-62 अंडरपास में हुई दो लाख रुपये की लूट का खुलासा करने का दावा किया हैद्य। पुलिस के मुताबिक कंपनी के ड्राइवर ने ही कंपनी के दो लाख रुपये लूटने के लिए साजिश रची थी। इसके लिए उसने अपने चार दोस्तों को अंडरपास बुलाया, जहां दिल्ली से लौटते वक्त आरोपियों ने कार में रखे दो लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है, उसके साथियों की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
छह वर्षों से कंपनी में ड्राइवर था ओमपाल
कंपनी की कार से दो लाख रुपये लूट की घटना के बाद पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ की तो उसके बार- बार बयान बदलने पर पुलिस को शक हो गया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी 30 वर्षीय ओमपाल है, जो पिछले छह वर्षों से ग्रेटर नोएडा स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी में ड्राइवर के रूप में काम करता था। शनिवार को कंपनी के 58 वर्षीय अकाउंटेंट नवल किशोर उसके साथ दिल्ली से दो लाख रुपये की नकदी लेकर लौट रहे थे, तभी सेक्टर-62 अंडरपास में लूट की वारदात हुई।
नवल किशोर ने दर्ज कराई थी एफआईआर
नवल किशोर ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 4 बजे जब वे सेक्टर-62 अंडरपास से गुजर रहे थे, तभी बिना नंबर प्लेट की एक कार ने उनकी गाड़ी को रोक लिया। कार से उतरे चार लोगों ने झगड़े का आरोप लगाते हुए डिक्की चेक करने की बात कही। इसी दौरान ड्राइवर के गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर नकदी लूट ली।
करीब डेढ़ घंटे बाद दी गई थी लूट की सूचना
घटना की सूचना करीब डेढ़ घंटे बाद शाम 5:45 बजे पुलिस को इमरजेंसी नंबर 112 पर दी गई। पुलिस ने जब अकाउंटेंट और ड्राइवर के बयान दर्ज किए तो उनमें कई विरोधाभास पाए गए। इसके बाद दिल्ली से नोएडा तक करीब 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई।
ड्राइवर ने स्नैपचैट पर दी थी साथियों को जानकारी
जांच में सामने आया कि ड्राइवर ओमपाल ने पहले से ही इस लूट की योजना बनाई थी। उसने रास्ते में अपने साथियों को स्नैपचैट ग्रुप के जरिए सूचना दी और जानबूझकर अंडरपास में कार की रफ्तार धीमी रखी, ताकि बदमाश वारदात को अंजाम दे सकें। पुलिस ने आरोपी ओमपाल को हिरासत में ले लिया है और उसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 309 (लूट) के तहत केस दर्ज किया गया है, जबकि धारा 317 जोड़ने की प्रक्रिया भी चल रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की जांच जारी है।


