नोएडा में 300 करोड़ से जाम का होगा काम तमाम, स्काईवॉक बनेंगे
नोएडा प्राधिकरण ट्रैफिक जाम और वायु प्रदूषण कम करने के लिए फुटपाथ, स्लिप रोड और यूटर्न का रि-डिजाइन करेगा। फुटओवर ब्रिज और स्काईवॉक पर 300 करोड़ खर्च होंगे।

नोएडा, वाईबीएन न्यूज। Noida Authority शहर की सड़कों पर लगने वाले जाम को कम करने और वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए बड़े स्तर पर बदलाव की तैयारी कर रही है। इसके तहत फुटपाथ, स्लिप रोड और यूटर्न को रि-डिजाइन कर उनके आकार में बदलाव किया जाएगा। प्राधिकरण का दावा है कि ट्रैफिक सुचारू होने से प्रदूषण के स्तर में भी उल्लेखनीय कमी आएगी। योजना के तहत शहर के कई प्रमुख चौराहों और व्यस्त इलाकों में नए फुटओवर ब्रिज और स्काईवॉक बनाए जाएंगे। सेक्टर-62 गोलचक्कर पर स्काईवॉक तैयार किया जा रहा है, जबकि सेक्टर-51 और 52 मेट्रो स्टेशन को जोड़ने वाला स्काईवॉक लगभग बनकर तैयार हो चुका है। इसके अलावा सड़कों और फुटपाथों की मैकेनिकल स्वीपिंग से सफाई व्यवस्था भी आसान की जाएगी।
300 करोड़ रुपये खर्च करने की है योजना
इस पूरी योजना पर करीब 300 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। अधिकारियों के अनुसार यह फंड राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के तहत प्राप्त किया जाएगा। इससे पीएम-10 और पीएम-2.5 जैसे प्रदूषक तत्वों के स्तर को कम करने में मदद मिलेगी और वर्ष 2026 तक वायु प्रदूषण में 40 प्रतिशत कमी लाने के लक्ष्य को बल मिलेगा। प्राधिकरण ने शहर के कई सेक्टरों में यातायात सुधार के लिए ठोस कदम तय किए हैं। सेक्टर-63 छिजारसी में एफएनजी के दोनों ओर 650 मीटर तक फुटपाथ की चौड़ाई कम कर एक लेन सड़क बढ़ाई जाएगी। यहां ऑटो-टेंपो स्टैंड को चौकी के पास खाली स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। सेक्टर-62 से मामूरा तक सड़क चौड़ी कर सर्विस रोड बनाई जा रही है।
गोलचक्कर को समेटने की भी तैयारी
इसके अलावा सेक्टर-62 गोलचक्कर की चौड़ाई दो मीटर कम की जाएगी और ऑटो स्टैंड सेक्टर-63 की खाली जगह में स्थानांतरित होंगे। हाजीपुर रेड लाइट पर फुटओवर ब्रिज बनेगा और पुलिस चौकी को चौराहे से पीछे शिफ्ट किया जाएगा। डीएनडी और कालिंदी कुंज पर जाम खत्म करने के लिए लूप और सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। वहीं सेक्टर-95 स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल के किनारे लगे पेड़ों को शिफ्ट कर एक लेन सड़क बढ़ाने की योजना है।


