Noida में 65 खतरनाक पॉइंट चिन्हित, सेक्टर-150 हादसे के बाद एक्शन तेज
सेक्टर-150 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के बाद नोएडा प्राधिकरण ने शहर में 65 खतरनाक स्थान चिन्हित किए हैं। 52 पॉइंट्स पर एक हफ्ते में सुधार करने के निर्देश।

नोएडा, वाईबीएन न्यूज। नोएडा में सड़क और नागरिक सुरक्षा को लेकर बढ़ते सवालों के बीच प्राधिकरण ने शहरभर में 65 संवेदनशील और खतरनाक स्थानों की पहचान की है। इनमें से 52 पॉइंट नोएडा प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र में आते हैं, जहां सुधार कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। बता दें कि यह कदम सेक्टर-150 में 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के बाद उठाया गया है। करीब 10 दिन पहले उनकी कार एक तेज मोड़ पर पानी से भरे गड्ढे में गिर गई थी, जिससे युवराज जान चली गई। इस घटना के बाद लापरवाही के आरोपों को लेकर प्राधिकरण और बिल्डरों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुए। सीईओ हटाए गए और बिल्डर को जेल भेजा गया।
नवनियुक्त सीईओ कृष्णा करूणेश ने दिए सख्त निर्देश
नवनियुक्त सीईओ कृष्णा करुणेश की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में सभी विभागों को चिन्हित स्थानों पर तय समयसीमा में सुरक्षा उपाय लागू करने के निर्देश दिए गए। शेष 13 स्थानों से जुड़े अन्य विभागों को नोटिस जारी कर 20 फरवरी तक समस्या समाधान को प्राथमिकता देने को कहा गया है। बैठक में गांवों में सीवर ओवरफ्लो और जलभराव की समस्या भी प्रमुखता से उठी। नालों में गोबर और कचरा डालने से हालात बिगड़ने पर वैज्ञानिक कचरा निपटान के लिए 10 दिन में ईओआई जारी करने का फैसला हुआ। बढ़ती आबादी को देखते हुए 12 गांवों में सीवर सम्प निर्माण के निर्देश दिए गए हैं।
खराब सड़कों पर भी दिखाई सीईओ ने सख्ती
सीईओ की ओर से खराब सड़कों, बंद लेफ्ट टर्न और सफाई व्यवस्था में खामियों पर भी सख्ती दिखाई गई। मार्च के पहले सप्ताह से सड़क मरम्मत, एक हफ्ते में सभी सार्वजनिक शौचालयों को चालू करने और 20 नए सेनेटरी इंस्पेक्टर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि इसी 90 डिग्री मोड़ पर 2 जनवरी को एक ट्रक भी हादसे का शिकार हुआ था, लेकिन तब कोई अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए थे। युवराज की मौत के मामले ने नोएडा में नागरिक सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। उसके बाद प्राधिकरण की आंखें खुलीं।


