Top
Begin typing your search above and press return to search.

PALAMU:-मध्य प्रदेश के चालान पर पलामू से हो रही थी छरी की लोडिंग, पुलिस ने खनन रैकेट का भंडाफोड़ किया

छतरपुर थाना पुलिस ने पांच छरी लदे ट्रक जब्त किए, एक चालक गिरफ्तार | कई क्रशर संचालक और वाहन मालिक जांच के घेरे में || (पलामू)। छतरपुर थाना पुलिस ने एक बड़े खनन रैकेट का पर्दाफाश करते हुए राज्य सरकार के राजस्व की भारी चोरी को रोकने में सफलता पाई है।

PALAMU:-मध्य प्रदेश के चालान पर पलामू से हो रही थी छरी की लोडिंग, पुलिस ने खनन रैकेट का भंडाफोड़ किया
X
जांच की जानकारी देते एसडीपीओ और अन्य अधिकारी Photograph: (Orignal)

YBN PALAMU:-

पुलिस ने विशेष अभियान के तहत छरी (गिट्टी) से लदे पांच ट्रकों को जब्त किया है, जबकि एक चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि बीते कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ वाहन मालिक और क्रशर संचालक मिलकर एक सिंडिकेट बनाकर अवैध खनन और परिवहन कर रहे हैं। ये लोग मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से खनिज चालान जारी कराते थे, लेकिन वास्तव में लोडिंग पलामू और गढ़वा जिले के क्रशरों से की जाती थी |

विशेष जांच अभियान में रैकेट का खुलासा

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर 11 नवंबर की रात जिला परिवहन कार्यालय और छतरपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया।

अभियान के दौरान पुलिस ने छरी से भरे पांच ट्रक — बीआर 03 जीए 6744, बीआर 03 जीए 4470, बीआर 03 जीए 7414, एनएल 01 एएच 5868 और सीजी 15 ईडी 8897 — को विभिन्न स्थानों से पकड़ा। जांच में यह सामने आया कि यह सिंडिकेट मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चालान दरों के कम होने और चालान अवधि लंबी होने का फायदा उठाकर पलामू और गढ़वा के क्रशरों से छरी लोड करता था।

एक ही चालान पर कई बार ट्रिप कर खनिज की ढुलाई की जाती थी, जिससे राज्य सरकार को भारी राजस्व नुकसान हो रहा था। पुलिस ने इस मामले में भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के केशवा गांव निवासी 26 वर्षीय चालक प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की तहकीकात में जुटी है, जिसमें कई वाहन मालिक, क्रशर संचालक और चालान जारी करने वाले नेटवर्क की भूमिका की जांच की जा रही है।

अभियान में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, सुशील कुमार, राजीव कुमार, जिला परिवहन कार्यालय के कर्मचारी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire