Top
Begin typing your search above and press return to search.

PALAMU:-सलगास–रन्ने पुल के पास कोयला लदा ट्रक पलटा, चालक–सहचालक सुरक्षित; पुलिस ने की पूछताछ

पलामू। बुधवार की सुबह सलगास–रन्ने पुल के पास उस समय हलचल मच गई जब कोयला लदा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। ट्रक डालटनगंज की ओर से पांकी की तरफ जा रहा था, तभी पुल के समीप मोड़ पर उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क के बाईं ओर पलट गया।

PALAMU:-सलगास–रन्ने पुल के पास कोयला लदा ट्रक पलटा, चालक–सहचालक सुरक्षित; पुलिस ने की पूछताछ
X

YBN PALAMU:-

सौभाग्य से हादसे में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक सामान्य गति से चल रहा था, लेकिन जैसे ही वाहन पुल के पास स्थित हल्के मोड़ और धंसी हुई मिट्टी वाले हिस्से पर पहुंचा, अचानक टायर फिसल गया और ट्रक नियंत्रित नहीं रह सका। चालक को हल्की खरोंचें आईं, जबकि सहचालक सुरक्षित बाहर निकल आया।

घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिना देरी चालक की मदद की। ट्रक में लदा कोयला सड़क किनारे गिरकर फैल गया, लेकिन आवाजाही पर किसी तरह का असर नहीं पड़ा। सभी वाहन सामान्य रूप से गुजरते रहे और मार्ग पूरी तरह खुला रहा।

ग्रामीणों का कहना है कि सलगास–रन्ने पुल के आसपास का सड़क किनारा काफी समय से कमजोर है। भारी वाहनों के गुजरने पर मिट्टी खिसकने लगती है, जिससे बड़े ट्रकों का संतुलन बिगड़ जाता है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी हल्की दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन मरम्मत कार्य अब तक नहीं कराया गया है।

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रक के कागजात सहित लोड की जांच की। पुलिस के अनुसार, यह प्राथमिक रूप से सड़क की खराब स्थिति से जुड़ी दुर्घटना प्रतीत हो रही है। ट्रक को क्रेन की मदद से सीधा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

1000262400

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क व पुल के समीप मिट्टी की मजबूती बढ़ाने, चेतावनी संकेतक लगाने और भारी वाहनों के लिए गति सीमा लागू करने की मांग की है। उनका कहना है कि समय रहते सुधार नहीं किए गए तो भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire