Top
Begin typing your search above and press return to search.

पलामू में पैर पसारने की कोशिश में कुख्यात अपराधी प्रिंस खान, युवाओं को बना रहा मोहरा

विदेश में बैठकर रंगदारी और फायरिंग की प्लानिंग, सोशल मीडिया से युवाओं को जोड़ने की कोशिश नाकाम

Manish Jha
पलामू में पैर पसारने की कोशिश में कुख्यात अपराधी प्रिंस खान, युवाओं को बना रहा मोहरा
X

रांची वाईबीएन डेस्क : झारखंड का कुख्यात अपराधी प्रिंस खान अब पलामू जिले में अपना आपराधिक नेटवर्क फैलाने की कोशिश कर रहा है। विदेश में बैठकर गैंग ऑपरेट कर रहा प्रिंस खान स्थानीय युवाओं को अपने जाल में फंसा कर बड़ी वारदातों को अंजाम देने की साजिश रच रहा है। पलामू में पहली बार उसके नाम से रंगदारी और फायरिंग की योजना सामने आने के बाद पुलिस पूरी तरह चौकन्ना हो गई है।

जानकारी के अनुसार, प्रिंस खान ने पलामू में एक सोना कारोबारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी के प्रतिष्ठान पर फायरिंग कराने की योजना बनाई गई थी। लेकिन पुलिस की तत्परता से यह साजिश नाकाम हो गई और फायरिंग से पहले ही शूटर गिरफ्तार कर लिए गए।

रंगदारी और फायरिंग की साजिश, पुलिस ने समय रहते किया खुलासा

पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रिंस खान ने फायरिंग के लिए सबसे पहले दो स्थानीय युवकों को अपने गैंग से जोड़ा था। इन युवकों को पैसों और रसूख का सपना दिखाकर अपराध की राह पर लाया गया। पुलिस ने दोनों युवकों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद एक अन्य युवक को भी फायरिंग के लिए तैयार किया गया, लेकिन पुलिस ने उसे भी धर दबोचा। इन गिरफ्तारियों से साफ है कि प्रिंस खान पलामू के इलाके में डर और दहशत का माहौल बनाना चाहता था।

कुवैत से मिल रही मदद और सोशल मीडिया से हो रही भर्ती

पूरे मामले में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन भी उजागर हुआ है। मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के पहाड़ी मोहल्ला निवासी आतिफ खान पर कुवैत में बैठकर प्रिंस खान की मदद करने का आरोप लगा है। इस संबंध में पलामू में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस विदेशी कड़ियों को जोड़कर जांच आगे बढ़ा रही है।

जांच में यह भी सामने आया है कि प्रिंस खान सोशल मीडिया के जरिए पलामू के युवाओं से संपर्क कर रहा था। हाल ही में पकड़े गए सभी युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से उससे जुड़े थे। उसके वायरल वीडियो, मोबाइल नंबर और आईडी से युवक प्रभावित हो रहे थे। कुछ युवक सोशल मीडिया पर उसके समर्थन में पोस्ट साझा कर रहे थे और अपनी पहचान तक बदल रहे थे।

पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा है कि पुलिस पूरे मामले में अलर्ट है। कई संदिग्धों को रडार पर रखा गया है और सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी गई है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे किसी अपराधी के बहकावे में न आएं और खुद को कानून के शिकंजे में फंसने से बचाएं।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire