Crime News: बीएससी छात्रा से दरिंदगी की कोशिश, तमंचा दिखाकर दी तेजाब फेंकने की धमकी
प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र में बीएससी की छात्रा के साथ दरिंदगी की कोशिश और जान से मारने की धमकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पिछले दो महीनों से छात्रा का पीछा कर उसे धमकाने वाला युवक सोमवार शाम घर में घुस गया।

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददता। प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र में बीएससी की छात्रा के साथ दरिंदगी की कोशिश और जान से मारने की धमकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पिछले दो महीनों से छात्रा का पीछा कर उसे धमकाने वाला युवक सोमवार शाम घर में घुस गया और अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध पर उसने कमर से तमंचा निकालकर तेजाब डालने और जान से मारने की धमकी दी। छात्रा की चीख सुनकर पहुंचे पड़ोसियों को देखकर आरोपी भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की बाइक बरामद की और देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया।
दो महीने से कर रहा था पीछा, कई बार दी धमकियां
छात्रा के अनुसार आरोपी अय्यूब सिद्दीकी लंबे समय से कॉलेज आने-जाने के दौरान उसका पीछा कर रहा था। कई बार समझाने और चेतावनी देने के बावजूद उसकी हरकतें बंद नहीं हुईं। शिकायत करने पर वह छात्रा को धमकाने लगा था कि “जो करना हो कर लो।"
घर में घुसकर अश्लील हरकतें, तमंचा निकालकर धमकाया
घटना सोमवार 24 नवंबर की शाम करीब 6:30 बजे की है। छात्रा अपने कमरे में बैठकर परीक्षा की तैयारी कर रही थी। तभी मुख्य दरवाजा जोर से खुला और आरोपी अचानक अंदर घुस आया। वह सीधे छात्रा के पास पहुंचा, उसका हाथ पकड़कर खींचने लगा और अश्लील हरकतें कीं। विरोध करने पर आरोपी ने कमर से तमंचा निकालते हुए तेजाब डालने और जान से मारने की धमकी दी। छात्रा जोर-जोर से चीखने लगी तो आरोपी उसे घसीटते हुए ले जाने की कोशिश करता रहा, लेकिन शोर बढ़ते देख घबरा गया। तभी पड़ोसी दौड़कर पहुंचे तो वह भाग निकला।
भागते समय बाइक छोड़कर फरार, देर रात गिरफ्तारी
हड़बड़ी में आरोपी अपनी काली स्प्लेंडर प्लस बाइक घर के बाहर ही छोड़ गया। पड़ोसियों ने परिवार को सूचना दी और फिर 112 नंबर पर कॉल किया गया। सूचना मिलते ही करैली पुलिस मौके पर पहुंची, बाइक को कब्जे में लिया और वाहन के आधार पर युवक की पहचान की। रात में दबिश देकर पुलिस ने अय्यूब सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया।
परीक्षाएं शुरू, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
छात्रा की परीक्षाएं 25 नवंबर से शुरू हो गईं हैं। करैली पुलिस ने उसे सुरक्षा का आश्वासन दिया है और मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इलाके में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है और लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें Crime News: जिलाधिकारी बरेली के प्रयागराज आवास में सेंध, दोमंजिला भवन का ताला तोड़कर चोरी
यह भी पढ़ें Crime News: शादी से लौट रहे बाइक सवार साले बहनोई को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर हुई मौत


