Top
Begin typing your search above and press return to search.

Crime News: माफिया अतीक के सबसे छोटे बेटे अबान पर पहला मुकदमा , भड़काऊ रील से मचा हड़कंप, सुरक्षा के बीच लग्जरी काफिले पर उठे सवाल

प्रयागराज के कुख्यात दिवंगत माफिया अतीक अहमद के सबसे छोटे बेटे अबान अहमद (20) पर पहली बार पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। भड़काऊ और धमकी भरी सोशल मीडिया REEL को लेकर बुधवार देर रात धूमनगंज थाने में यह कार्रवाई की गई।

Crime News: माफिया अतीक के सबसे छोटे बेटे अबान पर पहला मुकदमा , भड़काऊ रील से मचा हड़कंप, सुरक्षा के बीच लग्जरी काफिले पर उठे सवाल
X
माफिया अतीक के सबसे छोटे बेटे अबान पर पहली मुकदमा , भड़काऊ रील से मचा हड़कंप, सुरक्षा के बीच लग्जरी काफिले पर उठे सवाल। Photograph: (सोशल मीडिया)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के कुख्यात दिवंगत माफिया अतीक अहमद के सबसे छोटे बेटे अबान अहमद (20) पर पहली बार पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। भड़काऊ और धमकी भरी सोशल मीडिया REEL को लेकर बुधवार देर रात धूमनगंज थाने में यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार, वीडियो समाज में दहशत फैलाने वाला था और इसे जानबूझकर तैयार किया गया।

शादी समारोह से भड़काऊ वीडियो हुआ वायरल

सूत्रों के मुताबिक अबान एक शादी समारोह में शामिल हुआ था, जहां से उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। वीडियो में धमकी भरा डायलॉग और आपराधिक रंग वाला संगीत जोड़ा गया। वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई। बैकग्राउंड में चल रहे गाने के बोल थे—

"सामने वाले को हमसे क्या मिलेगा, ये उसकी औकात बताएगी…

हम दिल भी रखते हैं और असलहा भी…

हम कुत्तों की तरह पीछे से वार नहीं करते, सामने से फाड़ देते हैं…

तूफान और हम जब भी आते हैं, मां कसम… फाड़ के जाते हैं…"

भड़काऊ वीडियो डालकर दहशत फैलाने का आरोप

धूमनगंज थाने के एसआई आदित्य सिंह की तहरीर पर अबान, उसके साथी हमजा और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। एसीपी धूमनगंज अजयेंद्र यादव ने बताया कि मामला BNS की धारा 353 के तहत दर्ज किया गया है। यह धारा उन लोगों पर लगती है जो झूठी, भड़काऊ या दहशत फैलाने वाली बातें समाज में प्रसारित करें और इससे सार्वजनिक शांति व सद्भाव बिगड़ने की आशंका हो।

अबान अतीक का पांचवा और सबसे छोटा बेटा

अबान अतीक अहमद का पांचवां और सबसे छोटा बेटा है। उसके दो बड़े भाई उमर और अली दोनों जेल में बंद हैं। जबकि बेटा असद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। वहीं अहजम चौथे नंबर का बेटा अबान से बड़ा है। उमेश पाल हत्याकांड के समय अबान और अहजम दोनों नाबालिग थे। घटना के बाद पुलिस ने दोनों को चकिया में लावारिस अवस्था में मिलने का दावा किया था और राजरूपपुर बालगृह भेजा गया। दोनों 221 दिन बालगृह में रहे। 4 अक्टूबर 2023 अहजम बालिग घोषित। जबकि 9 अक्टूबर 2023 को बाल कल्याण समिति के आदेश पर दोनों को उनकी बुआ परवीन कुरैशी के सुपुर्द किया गया था। इसके बाद दोनों कुछ समय तक सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए थे।

कब्र पर जाने के बाद गायब, अब अचानक वीडियो

रिहाई के बाद दोनों भाई पहली बार सीधे पिता अतीक और चाचा अशरफ की कब्र पर गए थे। इसके बाद लंबे समय तक दोनों सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे। 26 नवंबर को अचानक अबान का शादी समारोह वाला वीडियो सामने आने से पुलिस और प्रशासन में हलचल बढ़ गई। सूत्र बताते हैं कि दोनों भाई पिछले कई महीनों से हटवा में एक रिश्तेदार के घर रह रहे हैं। पुलिस ने सुरक्षा भी उपलब्ध कर रखी है।

सुरक्षा में होने के बावजूद लग्जरी गाड़ियों का काफिला

सबसे बड़ा सवाल यह उठा है कि सुरक्षा के दायरे में होने के बावजूद अबान लग्जरी वाहनों के काफिले के साथ घूमता कैसे दिखाई दिया? इससे पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता पर भी प्रश्नचिह्न खड़े हो गए हैं। फिलहाल पुलिस की सख्त कार्रवाई के बाद यह मामला चर्चा में है। अबान के खिलाफ पहला मुकदमा दर्ज होने से यह भी संकेत मिला है कि अतीक अहमद के परिवार पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है।

पुलिस जांच तेज

धूमनगंज पुलिस अब वीडियो की तकनीकी जांच करा रही है

वीडियो किसने शूट किया?

एडिट किसने किया?

सोशल मीडिया पर किस अकाउंट से पोस्ट हुआ?

लग्जरी गाड़ियों का काफिला किसका?

अबान और उसके साथियों की लोकेशन, मूवमेंट और सुरक्षा व्यवस्था की भी अलग से समीक्षा की जा रही है।

यह भी पढ़ें Prayagraj News: जिलाधिकारी ने एसआईआर के तहत बूथों का किया निरीक्षण, फार्म कलेक्शन व डिजिटाइजेशन में तेजी लाने के निर्देश

यह भ पढ़ें Prayagraj News: मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही पर सख्त जिलाधिकारी, अग्रसेन इंटर कॉलेज सहित कई बूथों का निरीक्षण

यह भी पढ़ें Crime News: जिलाधिकारी बरेली के प्रयागराज आवास में सेंध, दोमंजिला भवन का ताला तोड़कर चोरी


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire