Top
Begin typing your search above and press return to search.

Prayagraj News: धूमनगंज थाने में अधिवक्ता से अभद्रता का आरोप, GT रोड जाम, 5 किलोमीटर तक थमी आवाजाही

धूमनगंज थाने में बुधवार दोपहर पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच विवाद ने उग्र रूप ले लिया। अधिवक्ताओं द्वारा थाने के इंस्पेक्टर पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए जीटी रोड (कानपुर–प्रयागराज मार्ग) पर धरना शुरू कर दिया गया।

Prayagraj News: धूमनगंज थाने में अधिवक्ता से अभद्रता का आरोप, GT रोड जाम, 5 किलोमीटर तक थमी आवाजाही
X
धूमनगंज थाने में अधिवक्ता से अभद्रता का आरोप, GT रोड जाम, 5 किलोमीटर तक जाम। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। धूमनगंज थाने में बुधवार दोपहर पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच विवाद ने उग्र रूप ले लिया। अधिवक्ताओं द्वारा थाने के इंस्पेक्टर पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए जीटी रोड (कानपुर–प्रयागराज मार्ग) पर धरना शुरू कर दिया गया। अचानक हुए धरने से दोनों लेन में करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे स्थिति गंभीर हो गई। आमजन घंटों से जाम में फंसे रहे और स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखी गई।

16 लाख रुपए ट्रांसफर का मामला बना विवाद की जड़

जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता देवधर त्रिपाठी के ICICI बैंक खाते से कथित रूप से बैंक मैनेजर अमित कुमार ने 16 लाख रुपए ट्रेज़री के जरिए किसी अन्य व्यक्ति को ट्रांसफर कर दिए थे। इस मामले में FIR दर्ज कराने के लिए अधिवक्ता बुधवार को धूमनगंज थाने पहुंचे थे। आरोप है कि थाने में इंस्पेक्टर ने FIR दर्ज करने को लेकर उनके साथ अभद्रता की और बात सुनने से इनकार कर दिया।

अधिवक्ताओं का धरना, अफरा-तफरी का माहौल

इंस्पेक्टर के रवैये से नाराज अधिवक्ता तुरंत GT रोड पर अपने साथियों के साथ धरने पर बैठ गए। धीरे-धीरे बड़ी संख्या में वकील मौके पर जुट गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मुख्य राष्ट्रीय मार्ग होने के कारण चंद मिनटों में दोनों दिशाओं में वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब आधे घंटे में जाम कई किलोमीटर तक फैल गया और हालत बेकाबू होती चली गई।

आम लोगों की बढ़ी परेशानी

लगातार बढ़ रहे जाम की वजह से राहगीर, ऑफिस जाने वाले कर्मचारी, छात्र और व्यापारी बुरी तरह फंस गए। एंबुलेंस और मरीजों के वाहनों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जाम में फंसे लोग घंटों तक बेहाल रहे।

पुलिस बल मौके पर तैनात, बातचीत जारी

स्थिति गंभीर होती देख पुलिस प्रशासन हरकत में आया और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचाया गया। अधिकारी लगातार अधिवक्ताओं को समझाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि धरना समाप्त कर सड़क का आवागमन सुचारू कराया जा सके। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन धरना जारी रहने के कारण हालात अब भी पूरी तरह सामान्य नहीं हुए हैं।

यह भी पढ़ें Prayagraj News: जिलाधिकारी ने एसआईआर के तहत बूथों का किया निरीक्षण, फार्म कलेक्शन व डिजिटाइजेशन में तेजी लाने के निर्देश

यह भ पढ़ें Prayagraj News: मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही पर सख्त जिलाधिकारी, अग्रसेन इंटर कॉलेज सहित कई बूथों का निरीक्षण

यह भी पढ़ें Crime News: जिलाधिकारी बरेली के प्रयागराज आवास में सेंध, दोमंजिला भवन का ताला तोड़कर चोरी


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire