Top
Begin typing your search above and press return to search.

Prayagraj News: करंट लगने से बीडीसी सदस्य की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

प्रयागराज के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के पूरेभट्टू नेवरिया गांव में गुरुवार की सुबह दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को हिला दिया। गांव निवासी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य महेंद्र कुमार साहू (46 वर्ष) की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

Prayagraj News: करंट लगने से बीडीसी सदस्य की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
X
मृतक महेंद्र कुमार साहू की फाइल फोटो। Photograph: (स्वजन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के पूरेभट्टू नेवरिया गांव में गुरुवार की सुबह दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को हिला दिया। गांव निवासी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य महेंद्र कुमार साहू (46 वर्ष) की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। सुबह रोज की तरह भैंस का दूध लगाकर वह बाल्टी को छत से लटक रहे लोहे के चुल्ले में टांग रहे थे, तभी चुल्ले में उतरे हाई वोल्टेज करंट ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। महेंद्र साहू ने मौके पर ही तड़पते हुए दम तोड़ दिया।

पूरे गांव में उतरा था हाई वोल्टेज करंट

अचानक हुई इस घटना से घरवालों के सामने चीख-पुकार मच गई। परिजन जब तक कुछ समझ पाते, उनकी सांसें थम चुकी थीं। पत्नी मुन्नी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवारजन और ग्रामीणों के अनुसार सुबह करीब उसी समय पूरे गांव में हाई वोल्टेज करंट उतर आया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ। सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक शिवम सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते रहे। महेंद्र कुमार साहू दो भाइयों में छोटे थे। बड़े भाई देवेंद्र साहू दिल्ली में रहकर व्यापार करते हैं। महेंद्र की दो बेटियां अर्चना साहू और आरती साहू हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। परिवार का कहना है कि मेहनती और मृदुभाषी स्वभाव के कारण महेंद्र साहू गांव ही नहीं, पूरे क्षेत्र में लोकप्रिय थे। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अचानक उतरा हाई वोल्टेज करंट पूरे गांव के लिए बड़ा खतरा था। लोगों ने बिजली व्यवस्था की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

यह भ पढ़ें Prayagraj News: धूमनगंज थाने में अधिवक्ता से अभद्रता का आरोप, GT रोड जाम, 5 किलोमीटर तक थमी आवाजाही

यह भी पढ़ें Prayagraj News: जिलाधिकारी ने एसआईआर के तहत बूथों का किया निरीक्षण, फार्म कलेक्शन व डिजिटाइजेशन में तेजी लाने के निर्देश

यह भी पढ़ें Crime News: जिलाधिकारी बरेली के प्रयागराज आवास में सेंध, दोमंजिला भवन का ताला तोड़कर चोरी


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire