Top
Begin typing your search above and press return to search.

Prayagraj News: माघ मेला 2026 में श्रद्धालुओं के लिए प्वाइंट-टू-प्वाइंट मोबिलिटी शुरू होगी

माघ मेला 2026 में आने वाले श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र तक पहुंचने में होने वाली कठिनाइयों को कम करने के लिए प्रशासन ने इस बार बड़े स्तर पर परिवहन व्यवस्था में बदलाव करने का निर्णय लिया है।

Prayagraj News: माघ मेला 2026 में श्रद्धालुओं के लिए प्वाइंट-टू-प्वाइंट मोबिलिटी शुरू होगी
X
माघ मेला को लेकर अफसरों के साथ बैठक करती मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। माघ मेला 2026 में आने वाले श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र तक पहुंचने में होने वाली कठिनाइयों को कम करने के लिए प्रशासन ने इस बार बड़े स्तर पर परिवहन व्यवस्था में बदलाव करने का निर्णय लिया है। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने निर्देश दिए कि मेला अवधि में श्रद्धालुओं को प्वाइंट-टू-प्वाइंट मोबिलिटी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे उन्हें मेला क्षेत्र तक पहुंचने के लिए कम से कम पैदल चलना पड़े। मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई-ट्रिपल-सी सभागार में मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर श्री जोगिंदर सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में ट्रैफिक मूवमेंट प्लान पर विस्तृत समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस, परिवहन, मेला तथा जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

टू-व्हीलर सेवा से होगी पार्किंग तक सुरक्षित पहुंच

बैठक में तय किया गया कि जिले के विभिन्न पिकअप प्वाइंट से श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र की निकटतम पार्किंग तक पहुँचाने के लिए टू-व्हीलर्स की विशेष व्यवस्था की जाएगी। मेला प्रशासन इस सेवा के संचालन हेतु ओला, ऊबर और रैपिडो जैसी कंपनियों को टेंडर के माध्यम से आबद्ध करेगा। कंपनियों द्वारा किलोमीटर के आधार पर किराया तय किया जाएगा। सभी ड्राइवरों को निर्धारित मार्गों पर ही संचालन करना होगा और तय किराए का कड़ाई से पालन करना होगा। इसके लिए कंपनियों को अपने ड्राइवर्स का पूरा विवरण प्रशासन को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। टू-व्हीलर रूट तैयार करने के लिए पुलिस, परिवहन और रेलवे विभाग की एक संयुक्त समिति गठित की जाएगी। यह सुविधा 1 जनवरी से 15 फरवरी 2026 के बीच सिर्फ नॉन-पीक डेज पर उपलब्ध रहेगी।

75 ईवी और 200 डीजल बसें रहेंगी तैयार

परिवहन विभाग ने बताया कि मेला अवधि में भीड़ प्रबंधन के लिए 75 ईवी बसें और 200 डीजल बसें अतिरिक्त रूप से लगाई जा रही हैं। नॉन-पीक दिनों में केवल ईवी बसें चलेंगी, जबकि पीक दिनों में सभी बसों का संचालन किया जाएगा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आवश्यकता पड़ने पर बसों की संख्या और रूट की आवृत्ति बढ़ाई जाएगी। साथ ही बसों को जीटी रोड, जवाहर चौराहा और अन्य संवेदनशील स्थानों पर ले जाने से बचने के निर्देश दिए गए हैं, जहां जाम की संभावना अधिक रहती है।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हुई महत्वपूर्ण बैठक

बैठक में जिलाधिकारी मनीष वर्मा, एडिशनल कमिश्नर पुलिस डॉ. अजय पाल, मेला अधिकारी ऋषिराज, नगर आयुक्त सेलम साई तेजा सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन का कहना है कि इस बार माघ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक सुव्यवस्थित और सुरक्षित परिवहन सुविधा मिलेगी। प्वाइंट-टू-प्वाइंट मोबिलिटी, ईवी बसों के संचालन और नए रूट प्लान से ट्रैफिक जाम में कमी आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें Prayagraj News: जिलाधिकारी ने एसआईआर के तहत बूथों का किया निरीक्षण, फार्म कलेक्शन व डिजिटाइजेशन में तेजी लाने के निर्देश

यह भ पढ़ें Prayagraj News: मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही पर सख्त जिलाधिकारी, अग्रसेन इंटर कॉलेज सहित कई बूथों का निरीक्षण

यह भी पढ़ें Crime News: जिलाधिकारी बरेली के प्रयागराज आवास में सेंध, दोमंजिला भवन का ताला तोड़कर चोरी


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire