Prayagraj News: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान, जिलाधिकारी ने किया बूथों का औचक निरीक्षण
मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को गति देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को आर्य कन्या पीजी कॉलेज सहित शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान, जिलाधिकारी ने किया बूथों का औचक निरीक्षणप्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को गति देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को आर्य कन्या पीजी कॉलेज सहित शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसआईआर फार्मों के वितरण, कलेक्शन और डिजिटाइजेशन की प्रगति का विस्तृत जायज़ा लिया तथा लापरवाही बरतने वाले बीएलओ को कड़ी चेतावनी दी।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/28/img-20251127-wa0023-2025-11-28-00-03-32.jpg)
जिलाधिकारी ने बताया कि जिन बूथों पर फार्म संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन की रफ्तार संतोषजनक नहीं है, वहां फील्ड टीमों की उदासीनता साफ दिखाई दे रही है। उन्होंने ऐसे सभी बूथों पर एसआईआर की धीमी प्रगति के कारण पूछे और संबंधित बीएलओ सहित जिम्मेदार अधिकारियों को तुरंत सुधार करने तथा कार्य में गति लाने के सख्त निर्देश दिए।
डीएम ने की मतदाताओं से बात
उन्होंने मौजूद मतदाताओं से सीधे संवाद कर अपील की कि वे अपने-अपने फार्म शीघ्रता से भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराएँ। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि बीएलओ द्वारा बार-बार संपर्क के बावजूद यदि कोई मतदाता फार्म उपलब्ध नहीं कराता है, तो ऐसे लोगों का नाम 9 दिसंबर को प्रकाशित होने वाली आलेख सूची में शामिल नहीं हो पाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि मतदाता चाहें तो फार्म ऑनलाइन माध्यम से भी भर सकते हैं, इसलिए जो लोग डिजिटल माध्यम अपनाना चाहते हैं, वे बिना देर किए ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर दें।
बीएलओ को घर जाकर संपर्क करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में फार्मों का डिजिटाइजेशन सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बीएलओ और अन्य संबंधित अधिकारियों से प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की कुल संख्या, वितरित फार्म, संग्रहित फार्म और डिजिटाइज हुए फार्मों की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली और सभी को सामूहिक रूप से कार्य की गति बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने बीएलओ को घर–घर संपर्क अभियान और अधिक व्यापक करने, तेजी से फार्म संग्रहित करने तथा तत्काल डिजिटाइजेशन पूरा कराने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने बूथों पर उपस्थित लोगों की समस्याएँ भी सुनीं और उन्हें फार्म भरने की प्रक्रिया एवं आवश्यक दिशानिर्देशों की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें Crime News: जिलाधिकारी बरेली के प्रयागराज आवास में सेंध, दोमंजिला भवन का ताला तोड़कर चोरी

