Top
Begin typing your search above and press return to search.

Prayagraj News: पर्यटन मंत्री ने प्रयागराज में 44.97 करोड़ की 22 पर्यटन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

राष्ट्रीय रामायण मेला प्रांगण श्रृंगवेरपुर धाम में गुरुवार को प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने प्रयागराज की 22 पर्यटन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया।

Prayagraj News: पर्यटन मंत्री ने प्रयागराज में 44.97 करोड़ की 22 पर्यटन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
X
पर्यटन मंत्री ने प्रयागराज में 44.97 करोड़ की 22 पर्यटन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। राष्ट्रीय रामायण मेला प्रांगण श्रृंगवेरपुर धाम में गुरुवार को प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने प्रयागराज की 22 पर्यटन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। कुल 4497.79 लाख रुपये की लागत से तैयार इन परियोजनाओं में 3188.75 लाख रुपये की 16 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 1309.04 लाख रुपये की 6 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस दौरान एक जिला एक उत्पाद (ODOP) के अंतर्गत प्रयागराज के मूंज उत्पादक समूह की महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही राष्ट्रीय रामायण मेला–2025 पर आधारित पुस्तिका का भी विमोचन मंत्री द्वारा किया गया।

निर्धारित समय में जनता को समर्पित होगी परियोजना

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि उन्हें प्रयागराज की पावन धरती पर 31 करोड़ 88 लाख 75 हजार रुपये की 16 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 13 करोड़ 9 लाख 4 हजार रुपये की 6 परियोजनाओं का शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में केवल परियोजनाओं की घोषणा ही नहीं होती, बल्कि उनकी गुणवत्ता परखते हुए उन्हें निर्धारित समय में पूरा कर जनता को समर्पित किया जाता है। सरकार विरासत का सम्मान, पर्यटन स्थलों का व्यापक विकास, जनकल्याण योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाकर प्रदेश को चहुंमुखी विकास की दिशा में अग्रसर कर रही है। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में देश-विदेश से 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आकर पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाई जो विश्वस्तरीय आयोजन का प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार हुआ है। अब उत्तर प्रदेश में कोई भय का माहौल नहीं है। पहले यूपी की पहचान एक जिला–एक माफिया के रूप में होती थी, लेकिन आज ‘वन डिस्ट्रिक्ट–वन प्रोडक्ट’ के रूप में दुनिया में पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के समन्वय से उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा हाईवे और एयरपोर्ट वाला राज्य बन चुका है, जिससे पर्यटन को नई ऊंचाइयां मिल रही हैं।

हर क्षेत्र में हुआ चहुंमुखी विकास, एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी

कार्यक्रम में एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में प्रयागराज सहित प्रदेश के हर जिले में व्यापक विकास कार्य हुए हैं। कानून व्यवस्था मजबूत होने से व्यापारी, महिलाएं और आम नागरिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने रसूलाबाद घाट पर सुविधाओं को और बढ़ाने का अनुरोध किया।

श्रृंगवेरपुर के विकास को नई गति मिलेगी

विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य ने पर्यटन मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने श्रृंगवेरपुर धाम में पर्यटन और जनसुविधाओं के विस्तार को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कठउआपुर–श्रृंगवेरपुर मार्ग और बिजलीपुर–प्रतापगढ़ मार्ग, तथा मटियारा से लखनऊ मार्ग को जोड़ने वाली सड़क निर्माण की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि रामवनगमन मार्ग, गंगा एक्सप्रेसवे और गंगा पर 6 लेन पुल का निर्माण क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

विधायक ने की घाट निर्माण की मांग

विधायक चायल पूजा पाल ने मंत्री से अपने क्षेत्र में गंगा किनारे घाट विकसित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन के विस्तार से स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिला है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वी.के. सिंह, राष्ट्रीय रामायण मेला के अध्यक्ष बालकृष्ण पाण्डेय, महामंत्री उमेश द्विवेदी, भाजपा गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान, क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी अपराजिता सिंह, पाण्डुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर, प्राविधिक अधिकारी राकेश वर्मा सहित संबंधित अधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु व ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें Prayagraj News: जिलाधिकारी ने एसआईआर के तहत बूथों का किया निरीक्षण, फार्म कलेक्शन व डिजिटाइजेशन में तेजी लाने के निर्देश

यह भ पढ़ें Prayagraj News: मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही पर सख्त जिलाधिकारी, अग्रसेन इंटर कॉलेज सहित कई बूथों का निरीक्षण

यह भी पढ़ें Crime News: जिलाधिकारी बरेली के प्रयागराज आवास में सेंध, दोमंजिला भवन का ताला तोड़कर चोरी


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire