साधुओं से मारपीट पर भड़के हिन्दू संगठन, पुलिस की मौजूदगी में आरोपियों की धुनाई
रामपुर के गुलड़िया भाट गांव में साधुओं और ग्रामीणों के बीच जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट ने तनाव पैदा कर दिया।

आरोपितों से मारपीट करते हिंदू संगठनों के लोग।
आरोपितों से मारपीट करते हिंदू संगठनों के लोग।
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मिलक कोतवाली क्षेत्र के गुलड़िया भाट गांव में स्थित मढ़ी की सवा सौ बीघा जमीन को लेकर विवाद गहरा गया है। जमीन में खड़ी गेहू की फसल देखने गए ग्रामीणों और साधुओं के बीच जमकर मारपीट हुई। साधुओं का आरोप है कि गांव निवासी धर्मपाल और नारायन दास ने उन पर जानलेवा हमला किया और गंभीर रूप से घायल कर दिया।
दूसरे पक्ष के धर्मपाल और नारायन दास का कहना है कि उन्होंने मढ़ी की जमीन ठेके पर ले रखी है और इसके बदले साधुओं को तय रकम दी जा चुकी है। जमीन में गेहू की फसल बोई थी, जिसे देखने दोनों खेत पर गए थे। इस दौरान साधुओं ने उनके साथ मारपीट की और धारदार हथियार से घायल कर दिया।
दोनों पक्ष मिलक कोतवाली पहुंचे, जहां चारों घायलों को पुलिस ने मेडिकल के लिए मिलक के सरकारी अस्पताल भेज दिया। साधुओं के साथ मारपीट की खबर सुनकर हिन्दू संगठन के लोग भड़क गए और अस्पताल पहुंच गए। वहां उन्होंने साधुओं के साथ मारपीट करने वाले नारायन दास और धर्मपाल को घेर लिया। पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में उनकी जमकर धुनाई कर डाली।
इसके बाद सभी आक्रोशित लोग कोतवाली पहुंचे और वहां जमकर हंगामा शुरू कर दिया। इस घटना ने क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।


