Top
Begin typing your search above and press return to search.

ताशका मझरा में चली आरडीए की जेसीबी, अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

रामपुर विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध कालोनियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को भी एक कालोनी पर जेसीबी से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

A Sharma
ताशका मझरा में चली आरडीए की जेसीबी, अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
X
ताशका में जेसीबी से तोड़ी गई कालोनी।

वाईबीएन संवाददाता, रामपुर। रामपुर विकास प्राधिकरण की जेसीबी ने ताश्का में हो रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। साथ ही आसपास के लोगों को चेतावनी दी कि कोई भी व्यक्ति बिना मानचित्र के प्लाटिंग नहीं करेगा। इससे पहले भी कई बार अवैध रुप से प्लाटिंग करने वालों पर आरडीए की जेसीबी चल चुकी है।

तहसील सदर के गांव ताशका में सिराजुद्दीन, निजामु्द्दीन, मूलक सिंह, कर्मजीत सिंह, कमलजीत सिंह ने लगभग 2000 वर्ग मीटर पर नॉन जेड ए भूमि गाटा संख्या 491 ,492, 493, 494, 519, 520, 524, 526, 535, 538 में अनाधिकृत प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। प्लाटिंग की जानकारी विभाग को लगी। सहायक अभियंता मनोज कुमार शिशोदिया के नेतृत्व में बुधवार को टीम ताश्का का मझरा पहुंची। जहां हो रही बिना मानचित्र के प्लाटिंग को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त करा दिया। साथ ही टीम ने मौके पर विभागीय नोटिस भी चस्पा कर दिया। ध्वस्तीकरण कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता रवि शंकर, जगदीश पाल सिंह और थाना गंज पुलिस मुस्तैद रही।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire