Top
Begin typing your search above and press return to search.

अवैध मिट्टी खनन होने पर क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो निलंबित

हाईवे का काम कर रही गाबर कंपनी को 3.63 करोड़ का नोटिस जारी, मची खलबली

A Sharma
अवैध मिट्टी खनन होने पर क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो निलंबित
X
अवैध खनन पर नहीं लग रही लगाम Photograph: (वाईबीएन )

वाईबीएन संवाददाता, रामपुर। तहसील स्वार के गांव ग्राम भगवंत नगर में मैसर्स गाबर कंपनी द्वारा साधारण मिट्टी के अवैध उत्खनन की शिकायत पर प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया। उसके बाद तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया। जांच समिति के स्थलीय निरीक्षण और अभिलेख विश्लेषण के अनुसार पाया कि कुल 3,32,640 वर्ग मीटर क्षेत्र में अवैध खनन हुआ। जिसकी औसत गहराई 2.5 मीटर पाई गई।

उप्र उप-खनिज परिहार नियमावली, 2021 के नियम-58 के तहत कुल 3,63,63,200 का नोटिस मैसर्स गाबर रुद्रपुर हाईवे प्राइवेट लिमिटेड को जारी किया।इस प्रकरण में लापरवाही पाए जाने पर क्षेत्रीय लेखपाल सचिन सक्सेना और कानूनगो अजय सागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही उपरोक्त स्थल से 2 ओवरलोड वाहन और 6 डंपरों को सीज कर राणा शुगर मिल, स्वार परिसर में खड़ा कराया गया। इन वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा 2.55 लाख का जुर्माना वसूल किया गया। मौके पर मिली दो पोकलेन मशीनों पर भी पृथक से 10 लाख का जुर्माना लगाया जा रहा है। इस मामले में खान निरीक्षक रामपुर के ओर से मैसर्स गाबर रुद्रपुर हाईवे प्राइवेट लिमिटेड एवं अन्य के विरूद्ध धारा 173 बीएनएस के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट 15/2026 विभिन्न अधिनियमों के अन्तर्गत दर्ज कराया।जिसके बाद से खनन माफिया में खलबली मच गई है।

---

खनन रोकने को लेकर अभियान जारी

जिले में खनन रोकने को लेकर लगातार अभियान जारी है। दो शिफ्टों में अभियान चलाकर वाहनों को चेक किया जा रहा है। जिले भर में 10 मुख्य चेक प्वाइंट बनाए गए है। ताकि खनन को रोका जा सके। रोजाना इस सर्दी में अधिकारियों द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है। जनपद में प्रशासन अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ शून्य सहनशीलता नीति के तहत कठोर और निरंतर कार्रवाई जारी रखेगा। रोजाना टीम द्वारा कम से कम 2 हजार वाहनों को चेक किया जा रहा है। उसके बाद ओवरलोड वाहन पाए जाने पर उनको सीज किया जा रहा है।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire