Top
Begin typing your search above and press return to search.

जिलाधिकारी ने डीएमओ और बीएसए का वेतन रोकने के दिए आदेश

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने छात्रवृति आवेदन फारवर्ड नहीं किए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी निरीक्षण को नहीं निकलीं। पंचायतीराज एवं उद्योग विभाग की प्रगति धीमी पाए जाने पर बैठक में जताई सख्त नाराजगी।

A Sharma
जिलाधिकारी ने डीएमओ और बीएसए का वेतन रोकने के दिए आदेश
X

वाईबीएन, संवाददाता, रामपुर। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर उपलब्ध प्रगति रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न विभागों की गहन समीक्षा की। समीक्षा में सेतु निगम, एनआरएलएम, आईसीडीएस, शिक्षा, बेसिक शिक्षा, पंचायतीराज एवं उद्योग विभाग की प्रगति धीमी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान डीएमओ और बीएसए कार्यालय वेतन रोकने के आदेश दिए।

विकास भवन सभागार में बुधवार को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्राप्त अंकों एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग विभाग की दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों के आवेदन पत्रों को समय से फॉरवर्ड एवं अपलोड न किए जाने पर जिलाधिकारी ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का वेतन रोके जाने एवं कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण न किए जाने पर उनका वेतन रोकने के निर्देश भी दिये। आईसीडीएस विभाग की प्रगति रिपोर्ट असंतोषजनक पाए जाने पर कार्य में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जनपद में 50 लाख रुपये से अधिक की लागत वाले निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति की समीक्षा करते हुए अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष कम व्यय करने वाली कार्यदायी संस्थाओं यूपी आरएसएस, यूपी पीसीएल, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग एवं यूपी आरएनएसएस पर नाराजगी व्यक्त की। मुख्य विकास अधिकारी गुलाब चन्द्र को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग कराते हुए गुणवत्ता की जांच तय कराई जाए।जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि सभी कार्यदायी संस्थाओं के साथ मासिक बैठक आयोजित की जाए, जिससे निर्माण कार्यों में अपेक्षित गति लाई जा सके। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित सभी योजनाओं एवं निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन विभागों की प्रगति धीमी पाई गई है, उन्हें कार्यों में तेजी लाने एवं नियमित मॉनीटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।बैठक में यह भी निर्देशित किया कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यों की अद्यतन प्रगति समय से मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर अपलोड करें, जिससे योजनाओं की वास्तविक स्थिति की सतत निगरानी तय करें।

------

जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने नियोजन विभाग द्वारा कराए जा रहे एएसयूएस एवं पीएलएफएस सर्वे तथा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को निर्देशित किया कि अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित की जाये। प्रगति विवरण प्रेषित करते समय एकरूपता बनाए रखी जाए।बैठक में डीएफओ प्रणव जैन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दीपा सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire