सीआरपीएफ में क्रिकेट प्रीमियर लीग में एफ कॉय ने ए कॉय को हराया
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 239 बटालियन रामपुर में चल रहा है सीजन-3 क्रिकेट प्रीमियर लीग, इसका उद्घाटन कमांडेंट हरिमोहन मिश्रा ने किया था।
बाईवीएन नेटवर्क, रामपुर। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल रामपुर ग्रुप सेंटर परिसर में 239 बटालियन की ओर क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन-3 की शुरूआत हुई। इसमें पहले दिन उद्घाटन मैच एचक्यू और सी कॉय के बीच हुआ। जिसमें एचक्यू ने सी कॉय को 13 रन से हराया। मुख्य अतिथि कमांडेंट हरि मोहन मिश्रा ने मैच का उद्घाटन किया। इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी उमेश कुमार यादव, पुरसउत्तम जोशी, एमटीओ लीना नागवंशी, सूबेदार मेजर गौरव त्यागी मौजूद रहे। एचक्यू कॉय की ओर से विजय राठौर ने 55 रन बनाये व हौसला प्रशाद ने 4 विकेट लिए जवाब मैं सी कॉय की और से रंग पाल यादव ने 60 रन की नाबाद पारी खेली हौसला को मैन आफ द मैच चुना गया। जबकि गुरुवार खेले गए पहले मैच मै एफ कॉय ने ए कॉय को 7 विकेट से हरा दिया। मैच मैं तौहीद को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मैच के दौरान बटालियन के अन्य अधिकारी व जवान मौजूद रहे। खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की गई।




