अब्दुल्ला के दो पैनकार्ड मामले में सजा के खिलाफ अपील पर 12 को होगी सुनवाई
दो पैन कार्ड मामले में जेल में बंद आजम खां और अब्दुल्ला की सजा के खिलाफ अपील पर सुनवाई के लिए अब 12 जनवरी को सुनवाई होगी।

वाईबीएन संवाददाता, रामपुर। सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को दो पैनकार्ड मामले में सजा के खिलाफ सेशन कोर्ट में अपील की थी। इस मामले में बुधवार को सुनवाई हुई। जहां अभियोजन पक्ष की ओर से समय मांगा गया। अब इस मामले में 12 जनवरी को सुनवाई होगी।
भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने दो पैनकार्ड मामले सपा नेता आजम खां और अब्दुल्ला आजम खां के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में मजिस्ट्रेट कोर्ट से दोनों को 17 नवंबर को सात-सात साल की सजा हो गई थी। जिसके बाद से दोनों जिला कारागार में सजा काट रहे हैं। आजम खां ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से सजा के खिलाफ सेशन कोर्ट में अपील की थी। जिसमें बुधवार को सुनवाई हुई। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि अभियोजन पक्ष की ओर से समय मांगा गया है। अब इस मामले में 12 जनवरी को सुनवाई होगी। डूंगरपुर और यतीमखाने से जुड़े मामले में 17 जनवरी को सुनवाई होगी।


