धमोरा में कांग्रेस की बैठक, 14 दिसंबर को ‘वोट चोर–गद्दी छोड़’ रैली के लिए 1000 कार्यकर्ताओं का संकल्प
धमोरा में कांग्रेस की बैठक में 14 दिसंबर 2025 को दिल्ली में होने वाली ‘वोट चोर–गद्दी छोड़’ रैली को सफल बनाने की रणनीति बनी। 1000 कार्यकर्ताओं को रामपुर से दिल्ली भेजने का लक्ष्य रखा गया।

धमौरा में बैठक करते कांग्रेस पदाधिकारी।
धमौरा में बैठक करते कांग्रेस पदाधिकारी।
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कांग्रेस कैंप कार्यालय धमोरा में पार्टी नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली ‘वोट चोर–गद्दी छोड़’ रैली को सफल बनाने के लिए व्यापक रणनीति तैयार की गई।
बैठक में तय किया गया कि रामपुर जनपद से 1000 कांग्रेस कार्यकर्ता रैली में शामिल होंगे। इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र से 200-200 कार्यकर्ताओं को दिल्ली लेकर जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पूर्व विधायक अफरोज़ अली खान ने कहा कि ‘वोट चोरी लोकतंत्र के खिलाफ सीधा अपराध है, जिसे भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर अंजाम दे रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि इस अन्याय के खिलाफ हर भारतीय को लड़ाई लड़नी होगी और रैली को सफल बनाना हर कांग्रेसी की जिम्मेदारी है।
पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र देव गुप्ता ने कहा कि ‘भाजपा की वोट चोरी अब खुलकर सामने आ चुकी है, देश के हर घर में इस पर चर्चा हो रही है।’ उन्होंने दावा किया कि 14 दिसंबर की रैली में न केवल कांग्रेस कार्यकर्ता बल्कि बड़ी संख्या में आम नागरिक भी राहुल गांधी को सुनने के लिए पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता बूथ स्तर पर लगातार मतदाताओं के संपर्क में हैं और जनसमर्थन लगातार बढ़ रहा है।
बैठक में पूर्व शहर अध्यक्ष नोमान खां, ज़िला उपाध्यक्ष वेदराम यादव, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष दामोदर सिंह गंगवार, महेंद्र यदुवंशी, सभासद आसिफ खां, पूर्व सभासद हसीब खां, शब्बन खां, प्रताप सिंह, वासिक अली, अकरम सुल्तान, रियाज़ अहमद, साहिब हसन खां, फरमान, इरफान, नासिर खां, जिवेन्द्र गंगवार, राजेश लोधी, संतोष कुमार, देवकीनंदन मौर्या, बद्री प्रसाद मौर्य सहित अनेक कांग्रेस नेता मौजूद रहे।


