उत्तर प्रदेश वन निगम में अध्यक्ष पद दिलाने के नाम पर महाविद्यालय के प्रबंधक से 46 लाख की ठगी
टांडा के सरकथल में स्थित महाराजा पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय के प्रबंधक सुरेश सिंह चौहान ने कुछ लोगों पर उत्तर प्रदेश वन निगम में अध्यक्ष पद दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी
महिला कर्मचारी के साथ धोखाधड़ी Photograph: (moradabad)वाईबीएन संवाददाता, टांडा/रामपुर। टांडा के सरकथल में स्थित महाराजा पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय के प्रबंधक सुरेश सिंह चौहान ने कुछ लोगों पर उत्तर प्रदेश वन निगम में अध्यक्ष पद दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी, कूटरचित दस्तावेज देने, अमानत में खयानत और रंगदारी मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पीड़ित के अनुसार करीब दो वर्ष पूर्व संदीप कुमार, नितिन वालिया उर्फ मोनू, राजू सिंह निवासी कवि नगर नूरपुर जिला बिजनौर, जनक रमन लाल जोशी निवासी नोएडा तथा भूदेव सिंह उर्फ पिंटूपाल निवासी नूरपुर से उनकी मुलाकात महाविद्यालय परिसर में हुई थी। आरोप है कि इन लोगों ने बड़े राजनेताओं के साथ अपने फोटो दिखाकर रसूखदार होने का दावा किया और एक करोड़ रुपये लेकर वन निगम में अध्यक्ष पद दिलाने का भरोसा दिलाया। उसके बाद विश्वास में लेकर अलग-अलग तारीखों में बैंक खातों व नगद के माध्यम से कुल 46 लाख 62 हजार 100 रुपये ले लिए। बाद में लंबे समय तक कोई नियुक्ति पत्र न मिलने पर रकम वापस मांगने पर आरोपियों द्वारा कुछ धनराशि वापस की गई, जिसमें कुल 21 लाख 50 हजार रुपये लौटाए गए। शेष 25 लाख 12 हजार 100 रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने इंकार कर दिया। पीड़ित का कहना है कि 25 नवंबर को हरिद्वार में उन्हें उत्तर प्रदेश वन निगम अध्यक्ष का एक पत्र सौंपा गया, जिसकी जांच कराने पर वह फर्जी व कूटरचित निकला। इसके बाद आरोपियों से संपर्क टूट गया। दिसंबर 2025 में नूरपुर जाकर दो बार मिलने पर आरोपियों ने जान से मारने झूठे मुकदमों में फंसाने और परिजनों के साथ गंभीर अपराध कराने की धमकी दी। आरोप है कि वर्तमान में व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से हत्या की धमकी देकर दो लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी जा रही है, जिससे पीड़ित और उसका परिवार भयभीत है। इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


