आठ साल पुराने सेना पर टिप्पणी मामले में सपा के कद्दावर नेता आजम खां बरी
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां को आठ साल पुरानी सेना पर की गई टिप्पणी के मामले में न्यायालय ने बरी कर दिया है।
आजम खां Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां को एक महत्वपूर्ण मामले में न्यायालय ने बरी कर दिया है। यह मामला आठ साल पुराना है, जिसमें उन पर भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था।
आजम खां जब रामपुर से विधायक थे, तब 2015 में उन्होंने एक सभा के दौरान भारतीय सेना के खिलाफ कुछ विवादास्पद टिप्पणियाँ की थीं। इसके बाद उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई थीं, जिससे राजनीतिक विवाद उत्पन्न हुआ।
न्यायालय ने आजम खां को बरी करते हुए कहा कि शिकायतकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य अपर्याप्त थे और उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले। अदालत ने यह भी कहा कि आजम खां की टिप्पणियाँ राजनीतिक संदर्भ में थीं और उन्हें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के तहत सुरक्षित किया जा सकता है।
आजम खां के समर्थकों ने प्रतिक्रिया में कहा कि "यह न्याय की जीत है। बता दें कि आजम खां इस समय रामपुर जेल में बंद हैं। उन्हें बेटे अब्दुल्ला के दो पैनकार्ड मामले में आठ साल की सजा हो चुकी है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बरी होने से आजम खां की छवि को एक नई दिशा मिलेगी और सपा के भीतर उनकी स्थिति मजबूत होगी। आजम खां के बरी होने की खबर ने सपा समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ा दी है।


