Top
Begin typing your search above and press return to search.

Rampur News: रजा पीजी कालेज के वार्षिक खेलों में अनुज दौड़ में प्रथम

राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल प्रांगण में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन हो गया। जिसमें दौड़ में अनुज ने बाजी मार ली।

रामपुर,वाईबीएन नेटवर्क। राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल प्रांगण में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन हो गया। जिसमें दौड़ में अनुज ने बाजी मार ली।

समापन दिवस के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ नरेश कुमार, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय भोजपुर मुरादाबाद ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।हमें शरीर एवं मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद में प्रतिभाग करना जरूरी है। प्राचार्य डॉ जागृति मदान धींगरा ने सभी छात्र छात्राओं को खेलों में भाग लेने की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की एवं कहा कि हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। हमें दूसरों की जीत का भी उनको श्रेय देना चाहिए।द्वितीय दिवस पर 10000 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में अनुज प्रथम, लोकेश यादव द्वितीय,पंकज तृतीय 400 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में मनमोहन सिंह प्रथम,यशराज सिंह द्वितीय,अरुण कुमार तृतीय छात्रा वर्ग सरिता प्रथम, खुशबू द्वितीय, मुस्कान तृतीय। लंबी कूद छात्र वर्ग यशराज सिंह प्रथम,अरुण कुमार द्वितीय,अमन तृतीय छात्रा वर्ग सरिता प्रथम, खुश्बू द्वितीय, प्रियंका तृतीय गोला प्रक्षेपण छात्र वर्ग सेंकी सागर प्रथम, प्रेम कुमार द्वितीय,अमन कुमार तृतीय छात्रा वर्ग मुस्कान प्रथम, करीना द्वितीय, सोफिया सुल्तान तृतीय चक्र प्रक्षेपण छात्र वर्ग सेंकी सागर प्रथम, अमर प्रकाश ज्योति द्वितीय अनुज कुमार तृतीय 100 मी. छात्र वर्ग यशराज सिंह प्रथम,रोहित दिवाकर द्वितीय, प्रेम कुमार एवं पंकज तृतीय। 100 मी. प्राध्यापक वर्ग दौड़(50वर्ष से कम) में डॉ.अमजद खान प्रथम, डॉ. कामिल हुसैन द्वितीय, डॉ. अमीनुद्दीन अंसारी तृतीय

50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में डॉ. वी के राय प्रथम, डॉ. जहांगीर अहमद खान द्वितीय, डॉ.अब्दुल लतीफ तृतीय, प्राध्यापिका वर्ग डॉ.वंदना शर्मा प्रथम, डॉ.नेहा नागपाल द्वितीय,डॉ. दीपमाला सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम का समन्वय एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ मुजाहिद अली आयोजन सचिव एवं डॉ वी के राय आयोजन सहसचिव द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालक डॉ सैयद अब्दुल वाहिद शाह एवं डॉ अब्दुल लतीफ द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।



Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire