Rampur News: मढ़ी की सवा सौ बीघा जमीन बनी जंग का मैदान, चार घायल
रामपुर में मिलक के गुलड़िया भाट गांव में मढ़ी की सवा सौ बीघा जमीन को लेकर साधुओं और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गए।

घायल बाबा लोग।
घायल बाबा लोग।
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मिलक कोतवाली क्षेत्र के गुलड़िया भाट गांव में स्थित मढ़ी की सवा सौ बीघा जमीन को लेकर विवाद गहरा गया।
जमीन में खड़ी गेहू की फसल देखने गए ग्रामीणों और साधुओं में जमकर मारपीट हो गयी। साधुओं का आरोप है कि गांव निवासी धर्मपाल, नारायन दास व विवेक मढ़ी की जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं।
बुधवार को तीनों मढ़ी पर आए उनके ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया और बुरी तरह मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
दूसरे पक्ष के धर्मपाल व नारायन दास का आरोप है कि उन्होंने मढ़ी की जमीन ठेके पर ले रखी है जिसके बदले साधुओं को तय रकम दी जा चुकी है।
जमीन में गेहू की फसल बोई थी। जिसे देखने दोनों खेत पर गए थे। इस दौरान साधुओं ने उनके साथ मारपीट की तथा धारदार हथियार से घायल कर दिया।
दोनों पक्ष मिलक कोतवाली पहुंचे जहां दोनों पक्षों के चारों घायलों को पुलिस ने मेडिकल के लिए मिलक के सरकारी अस्पताल भेजा दिया।


