Rampur News: कन्या पूजन से जहां मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है वहीं जीवन में सुख-समृद्धि भी बढ़ती है : ज्योतिषाचार्य भाग्यराज गुप्त
ज्योतिषाचार्य भाग्यराज गुप्त बता रहे हैं कि इस वर्ष अष्टमी तिथि 29 सितंबर शाम साढे 4 बजे बजे से आरंभ होकर 30 सितंबर शाम 6 बजे तक रहेगी। ऐसे में कन्या पूजन का क्या फल और क्या विधान है।
ज्योतिषाचार्य भाग्यराज गुप्त। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन यानि अष्टमी तिथि मां दुर्गा की उपासना के लिए बेहद शुभ मानी जाती है। आइए जानते हैं। ज्योतिषाचार्य भाग्यराज गुप्त बता रहे हैं कि इस वर्ष अष्टमी तिथि 29 सितंबर शाम साढे 4 बजे बजे से आरंभहोकर 30 सितंबर शाम 6 बजे तक रहेगी। इसलिए कन्या पूजन और अष्टमी का व्रत 30 सितंबर दिन मंगलवार को करना सबसे श्रेष्ठ और फलदायक माना गया हैं। शास्त्रों अनुसार इस दिन मां दुर्गा की पूजा और कन्याओं के पूजन से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती हैं। कन्याओं के रूप में मां दुर्गा स्वयं विराजमान होती हैं। अष्टमी का दिन भक्ति, सेवा और आस्था का प्रतीक हैं। इस दिन कन्याओं के पूजन से जहाँ मां दुर्गा की की कृपा प्राप्त होती है वहीं जीवन में सुख-समृद्धि भी बढ़ती है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: शहीद भगत सिंह को पुष्पांजलि अर्पित, शहीद का दर्जा देने की मांग
Rampur News: रामपुर में अखिल भारतीय लोधी-राजपूत कल्याण महासभा का गठन, कई दिग्गज नेता रामपुर में जुटे


